राजू पटेल
कुकड़ेश्वर -नगर में स्वास्थ्य परिक्षण निशुल्क शिविर रविवार को पटवा मांगलिक भवन बस स्टैंड कुकड़ेश्वर निशुल्क शिविर संपन्न हुआ सिविर में सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद कैंप में पधारे डॉक्टर श्री जलज जैन एवं डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल का मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल के द्वारा पधारे डॉक्टर एवं अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत किया गया उसके पश्चात शिविर प्रारंभ किया गया
डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल एमबीबीएस डीजीओ ने भी महिलाओं का सफलता पूर्वक इलाज किया 70 वर्ष की गंगाबाई धनगर का भी इलाज किया गया पटार क्षेत्र से मरीजो ने अपना प्रशिक्षण करवाया एवं डॉक्टर श्री जलज जैन एमबीबीएस एमएस जी ने भी कुकड़ेश्वर नगर में निशुल्क परामर्श शिविर में पहुंचकर सभी बीमारियों के मरीजों का संपूर्ण इलाज किया विभिन्न बीमारियों की जांच की गई
डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल ने बताया की संतान दंपतियों एवं बाजपन का आधुनिक इलाज नॉर्मल डिलीवरी सिजेरियन डिलीवरी स्त्री प्रस्तुति एवं संतान विशेषज्ञ बच्चेदानी संबंधित तकलीफ का इलाज एवं ऑपरेशन किशोर अवस्था की समस्या का निराकरण महिलाओं का इलाज किया गया
डॉक्टर श्री जलज जैन ने बताया है कि यूरोलॉजी पेशाब गुर्दा किडनी पितृ पथरी संबंधित बीमारियों का इलाज अपेंडिक्स हानियां पाइल्स हाइड्रोसील संबंधित बीमारियां का इलाज बेस्ट छाती में गांठे व सूजन के आपरेशन व इलाज पेट दर्द आंतो में दर्द सूजन पैरों की नसों में ब्लड की रुकावट आदि बीमारियों के इलाज की सुविधा का परामर्श निशुल्क परिक्षण किया गया
बाबा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल नीमच डॉक्टर श्रीमती नेहा गोयल एवं डॉक्टर श्री जलज जैन के सानिध्य में शिविर आयोजित किया गया
शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर जलज जैन श्रीमती डॉक्टर नेहा गोयल कंपाउंड आर ऐस गौरव भाई एएनएम रितु पूजा कैंप में मुख्य रूप सेपटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल एवं जाट भि उपस्थित रहे।