सेवाझालावाड़राजस्थान

 वैष्णव बैरागी समाज द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया, 164 मरीजों ने लिया लाभ

 

रमेश मोदी(संस्कार दर्शन)

गंगधार /झालावाड़। वैष्णव बैरागी जनकल्याण सेवा समिति गंगधार,चौमहला के नेतृत्व में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया गया। जिसमें लाभमुनी नैत्र चिकित्सालय मन्दसौर की टीम द्वारा निः शुल्क जॉच के साथ निःशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया l शिविर में 164 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 60 मरीजों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए बस द्वारा लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के लिए रवाना कर दिया l नैत्र चिकित्सालय की जांच टीम ने बताया क‍ि गंगधार,चौमहला और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में नेत्र जांच में अधिकतर मरीजों को मोतियाबिंद, नाखुना तथा दूरदृष्टि की बीमारी का प्रकोप पाया गया है। जिसमें यदि समय पर उपचार किया जाए तो अंधापन से बचा जा सकता है।

शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन में बद्रीदास बैरागी, गंगाराम वैष्णव, मनोहरदास बैरागी, श्याम बैरागी, राजेश वैष्णव, राजेश नीमा, कुमोद निगम, बालुदास बैरागी, महावीरदास बैरागी, रवि बैरागी, पप्पू दास, संजय बैरागी, किशोर बैरागी, विनोद बैरागी के साथ गंगधार चौमहला के समस्त वैष्णव बैरागी समाज के लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}