ट्रक ने कई लोगों की टक्कर मार दी ,10 से 15 लोगों की मौत की भी खबर

ट्रक ने कई लोगों की टक्कर मार दी ,10 से 15 लोगों की मौत की भी खबर
इंदौर। इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने कई लोगों की टक्कर मार दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए।10 से 15 लोगों की मौत की भी खबर है। इधर, हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी है।
हादसा इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ है। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये लोग हुए घायल
1. अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानी, उम्र 71 साल, निवासी लीड्स एरोड्रम।
2. काजल पति अशोक गोपालानी, उम्र 63 साल।
3. अंकिता पति रितेश गोपालानी, उम्र 30 साल।
4. संविद पिता रितेश दुधानी।
5. पलक पिता अनिल जोशी, निवासी इमली बाजार।
6. अनिल पिता लाल सिंह कोठारे, उम्र 35 साल, निवासी अमर पैलेस ।
2 शवों को जिला अस्पताल लाया गया
जिला अस्पताल में दो शवों को लाया गया है। इधर, एमवाय अस्पताल में डॉक्टर अलर्ट हैं। स्पेशल टीम तैनात की गई। इमरजेंसी वार्ड में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं।
प्रदीप देवलिया नाम के प्रत्यक्षदर्शी* ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया।
शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर
इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था।
उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। यहां दो लोगों की मौत हुई है। तीन से चार लोग घायल हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। जिसे मल्हारगंज थाने ले गए। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।