मंदसौर जिलासीतामऊ
सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप शैक्षणिक भ्रमण पर जाने पर किया स्वागत

सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप शैक्षणिक भ्रमण पर जाने पर किया स्वागत
सीतामऊ। कक्षा दसवीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता है इस योजना के अंतर्गत सांदीपनि विद्यालय लदूना के छात्र पुष्पेंद्र सिंह पिता विजय सिंह और छात्रा कुमारी जय श्री शर्मा पिता रवि कुमार शर्मा गुजरात भ्रमण हेतु दिनांक 9 दिसंबर 2025 को रतलाम स्टेशन से ट्रेन द्वारा रवाना होंगे यह यात्रा दिनांक 15 दिसंबर 2025 तक रहेगी इस यात्रा के दौरान विद्यार्थी ऐतिहासिक, सामाजिक एवं दर्शनीय स्थलों सहित शैक्षणिक संस्थाओं का भ्रमण करेंगे उपर्युक्त दोनों विद्यार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2025 में सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लदूना मैं अध्ययन करते हुए कुमारी जय श्री शर्मा ने 95 प्रतिशत अंक और पुष्पेंद्र सिंह ने 79 प्रतिशत अंक अर्जित किए। छात्रों की यह यात्रा शिक्षाप्रद एवं मंगलमय हो।सांदीपनि विद्यालय लदूना की ओर से दोनों छात्रों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं। इस अवसर पर छात्रों को समारोह पूर्वक विदाई देने के लिए पूर्व पार्षद श्री नवीन द्विवेदी, ग्राम पंचायत लदुना के सरपंच प्रतिनिधि भरत पांडे, सांसद प्रतिनिधि एवं पार्षद राजेंद्र राठौड़ , ,हाई स्कूल मानपुरा के प्राचार्य नारायण हरगोड , दोनों ही पालक रवि कुमार शर्मा एवं विजय सिंह ,सांदीपनि विद्यालय लदुना के प्रभारी प्राचार्य राधेश्याम बसेर, व्याख्याता , अकील मोहम्मद मंसूरी, शिक्षक भंवरलाल माली, रामगोपाल घाटीया, श्यामा कुँवर शक्तावत, पुष्पेंद्र राजगुरु, नेहा आर्य , , हिम्मत सिंह चौहान,आदित्य सेठिया एवं राहुल विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथि गणों द्वारा दोनों छात्रों को पुष्प हार पहनाकर , गिफ्ट देकर विदाई दी गई। विदाई समारोह लदुना चौराहे पर संपन्न हुआ । विदाई समारोह का संचालन विद्यालय के शिक्षक अनिल परमार ने किया तथा आभार अकील मोहम्मद मंसूरी ने माना,,पूरी जानकारी खेल शिक्षक सांदीपनी हिम्मत सिंह चौहान ने दी।


