
स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद हैं, राज्य महिला आयोग प्रमुख भी रह चुकी स्वाति मालीवाल, स्वाति का आरोप है की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व PS विभव ने सीएम के कहने पर उनके साथ मारपीट की है । सुबह 9 बजे दिल्ली पुलिस PCR को CM हाउस से गई कॉल, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस पर सीएम एवं उसके पीए ने उनकी पिटाई की है. इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए विभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है. स्वाति मालीवाल के नंबर से ही कॉल की गई, CM केजरीवाल के घर पंहुची दिल्ली पुलिस।