खेलमंदसौरमध्यप्रदेश
एटूजेड जैन इलेवन ने खेली 14 ओवर में 162 रनों की धुआंधार पारी, टीम फाइनल में पहुंची

नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप प्रीमियर लीग का आज होगा फाइनल मुकाबला
मन्दसौर। माहेश्वरी समाज एवं युवा संगठन द्वारा दशपुर नगरी में प्रथम बार नाइट क्रिकेट चैंपियनशिप प्रीमियर लीग के दूसरे दिन गुर्जर इलेवन व एटूजेड जैन इलेवन ने अपने-अपने मैच जीते। जिसमें एटूजेड इलेवन ने अपने सभी मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष बंकट सोमानी, सचिव गोपाल पसारी, समाजसेवी सुरेश सोमानी, कवि विनोद गगरानी, राजेश कासट, नवीन सोमानी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा खिलाड़ियांे को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित इस टूर्नामेंट की सराहना की।
आयोजन कर्ता अनूप माहेश्वरी व अंकित माहेश्वरी ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन माहेश्वरी ब्लास्टर व गुर्जर इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें गुर्जर इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 14 ओवर में 115 रन बनाये। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए माहेश्वरी ब्लॉस्टर 64 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। गुर्जर इलेवन ने 51 रनों से जीता। जिसके मैन ऑफ द मैच राहुल गुर्जर रहे।
द्वितीय मैच एटूजेड जैन इलेवन व रायल सिंधी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एटूजेड इलेवन ने धुआंधार खेलते हुए 14 ओवर में 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन गांधी ने 35 बॉल में 63 रन व यशपाल राका ने 24 बाल में 45 रन की आतिशी पारी खेली। जवाब में रायल सिंधी इलेवन 124 रन पर ऑलआउट हो गई। पिंकेश गुरूबक्षाणी ने 23 गेंद में 32 रन व हिमांशु चंदवानी ने 27 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। एटूजेड इलेवन 38 रन से विजय प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच सचिन गांधी रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज 23 जून को सायं 7.30 बजे से खेला जाएगा।
संचालन सीए रोहन सोमानी व अनूप माहेश्वरी ने किया एवं आभार अंकित माहेश्वरी ने माना। इस अवसर पर कोच पंकज परवाल, नवीन सोमानी, पंकज डागा, सतीश सोमानी, मुकेश लढ्ढा, पत्रकार राहुल सोनी, कृष्णकुमार जाखेटिया, नंदकिशोर डांगरा, मंगलेश सोमानी, रोहित सोमानी, संदीप मण्डोवरा, श्यामसुंदर सोमानी, डॉ. रोहित सोमानी, इंजि. भावेश गगरानी, धीरज लढ्ढा, हर्ष तोषनीवाल, गोपाल तोषनीवाल, बंटी माहेश्वरी, माधव सोमानी, लखन सोमानी, अंशुल मुंदड़ा, अभिषेक परवाल, पवन बांगड़, प्रदीप डांगरा, रचित मुंदड़ा, किशन साबु, गोपी साबु, आदि उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि गौरव अग्रवाल, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष बंकट सोमानी, सचिव गोपाल पसारी, समाजसेवी सुरेश सोमानी, कवि विनोद गगरानी, राजेश कासट, नवीन सोमानी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा खिलाड़ियांे को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित इस टूर्नामेंट की सराहना की।
आयोजन कर्ता अनूप माहेश्वरी व अंकित माहेश्वरी ने बताया कि टूर्नामेंट के दूसरे दिन माहेश्वरी ब्लास्टर व गुर्जर इलेवन के बीच मैच हुआ। जिसमें गुर्जर इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 14 ओवर में 115 रन बनाये। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए माहेश्वरी ब्लॉस्टर 64 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। गुर्जर इलेवन ने 51 रनों से जीता। जिसके मैन ऑफ द मैच राहुल गुर्जर रहे।
द्वितीय मैच एटूजेड जैन इलेवन व रायल सिंधी इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एटूजेड इलेवन ने धुआंधार खेलते हुए 14 ओवर में 162 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सचिन गांधी ने 35 बॉल में 63 रन व यशपाल राका ने 24 बाल में 45 रन की आतिशी पारी खेली। जवाब में रायल सिंधी इलेवन 124 रन पर ऑलआउट हो गई। पिंकेश गुरूबक्षाणी ने 23 गेंद में 32 रन व हिमांशु चंदवानी ने 27 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। एटूजेड इलेवन 38 रन से विजय प्राप्त की। मैन ऑफ द मैच सचिन गांधी रहे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज 23 जून को सायं 7.30 बजे से खेला जाएगा।
संचालन सीए रोहन सोमानी व अनूप माहेश्वरी ने किया एवं आभार अंकित माहेश्वरी ने माना। इस अवसर पर कोच पंकज परवाल, नवीन सोमानी, पंकज डागा, सतीश सोमानी, मुकेश लढ्ढा, पत्रकार राहुल सोनी, कृष्णकुमार जाखेटिया, नंदकिशोर डांगरा, मंगलेश सोमानी, रोहित सोमानी, संदीप मण्डोवरा, श्यामसुंदर सोमानी, डॉ. रोहित सोमानी, इंजि. भावेश गगरानी, धीरज लढ्ढा, हर्ष तोषनीवाल, गोपाल तोषनीवाल, बंटी माहेश्वरी, माधव सोमानी, लखन सोमानी, अंशुल मुंदड़ा, अभिषेक परवाल, पवन बांगड़, प्रदीप डांगरा, रचित मुंदड़ा, किशन साबु, गोपी साबु, आदि उपस्थित रहे।