नीमचनीमच

चेना माता कुशला माता का 39 वां  महोत्सव 27 एवं 28 जुन को

सजेगा श्याम बाबा का आलोकिक दरबार होगी भव्य भजन संध्या

नीमच। चैना माता कुशला माता मंदिर ट्रस्ट केन्ट व शिव लक्षकार लखेरा नवयुवक मंडल नीमच सिटी के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय चेना माता कुशला माता रूप जी महाराज का 39 वां जयंती महोत्सव 27 एवं 28 जून को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रतन लखेरा  शिव लखेरा मंडल के अध्यक्ष अमृत बागड़ी व उत्सव समिति के अध्यक्ष राधेश्याम केथुनिया ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लखेरा समाज का दो दिवसीय महोत्सव 27 व 28 जून को स्कीम नंबर 9 में स्थित मातेश्वरी चेना माता – कुशला माता मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस गणपति स्थापना चैना कुशला माता का श्रृंगार , अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जावेगा1008 महंत अयोध्या दास महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। शाम 8 बजे बाबा श्याम को भव्य अलौकिक दरबार सजाया जाएगा जिसमें कलाकार प्रबल जैन, हर्षिता मंदसौर  के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी।
कार्यक्रम के अगले दिवस 28 जून को सुबह 8:00 बजे अच्छी वर्षा की कामनाओं सुख समृद्धि  लेकर विद्वान पंडितों के द्वार मातेश्वरी चेना-कुशला माता का हवन किया जायेगा। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे  अतिथियों व समाज के वरिष्ठ जनों, के साथ ही
 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जायेगा। प्रात:12 बजे से स्कीम नंबर 9 मंदिर परिसर से कलश यात्रा (चल समारोह) निकाला जाएगा, जो घंटाघर कमल चौक 4 जीरो पुस्तक बाजार से प्रमुख मार्गों से होता हुआ नीमच  स्थित मंदिर उद्यान में पहुंचेगा। धर्मसभा में परिवर्तित होगा। इस आयोजन में मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेश के समाजन भाग लेगे। लखेरा समाज के पदाधिकारी गोपाल भाटी, किशोर बागड़ी,मुकेश हाटडिया महेश चौहान,,प्रकाश परिहार, दिनेश केथुनिया, रमेश चौहान ने समाज जनों से अनुरोध किया है कि महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील कि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}