चौमहला /झालावाड़ –
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी
गंगधार उपखंड क्षेत्र में चल रहे मनरेगा कार्यो में हो रहा गड़बड़ झाला ,उपखंड अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण , कही हाजरी से कम मिली लेबर ,तो कही एक भी मजदूर नही मिला मौके पर ,विकास अधिकारी डग को पंचायत कर्मचारियों व मेट पर दिए कार्यवाही के दिए निर्देश – उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने ग्राम पंचायत पाडलिया व तलावली पंचायत में चल रहे कार्यो का निरक्षण किया ,जिसमे तलावली पंचायत के भाटखेड़ी गांव में चल रहे कार्यो पर एक भी श्रमिक मौके पर नही मिला ,केवल कागजो में कार्य चल रहे ,वही पाडलिया के अरनिया व लखाखेड़ी गांव में शिप्रा नदी किनारे चारागाह विकास के चल रहे कार्य मे मौके पर केवल 31 मजदूर मिले जबकि मस्टरोल में 55 मजदूर की उपस्थिति भरी मिली ,उपखंड अधिकारी ने विकास अधिकारी डग को जिम्मेदार मेट व पंचायत कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।उपखंड अधिकारी ने बताया मनरेगा कार्यो में भारी अनियमितता बरती जा रही है औचक निरीक्षण जारी रहेगा व जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।