दो थाना क्षेत्र में दो घटनाओं में दो ने कि जीवनलिला समाप्त

पिपल्या जौधा ( ) शुक्रवार शनिवार कि रात्रि दो अलग-अलग घटनाओं में दो ने अपनी जीवनलिला समाप्त कर दी जानकारी अनुसार पिपल्या जौधा निवासी जुझार लाल पिता रामेश्वर डांगी ने अग्यात कारण के चलते जहरिला पदार्थ सेवन करके जिवन लिला समाप्त करदी नाहरगढ़ पुलिस के अनुसार मृतक रात्रि में शोच के लिए बाहर गया था वही उसने जहरिला पदार्थ सेवन किया पुलिस को लाश के पास से जहरिले पदार्थ सल्फास कि गोलियों कि डिब्बियां मिली जिसमें दो गोलियां कम थी पुलिस अनुसार मृतक ने गोलियों का सेवन किया है मामले कि जानकारी मिलते ही नाहरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नाहरगढ़ ले जा कर पिएम कराया गया तो वहीं अन्य घटना में नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढाबला में लक्ष्मीनारायण लोहार (65 ) ने रात्री को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवन लिला समाप्त करली घटना कि जानकारी मिलते हि नारायणगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची व शव को फंदे से उतार कर पिएम कराया व शव परिजनों को सौंपा।