
*********************
चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के प्रथम ज़ोन समिति ( बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल ) के कार्डिनेटर श्री बबलू कुमार के अध्यक्षता में एक सभा किया गया। इस सभा में फाउंडेशन के बिहार राज्य समिति का 2023-24 कमेंटी गठन किया गया। जिसमें श्री रणधीर कुमार को अध्यक्ष , सिमरन कुमारी को उपाध्यक्ष, अजय कुमार को महासचिव एवं रतना कुमारी कोषाध्यक्ष बनाया गया।
फाउंडेशन के संबंध में विशेष परिचर्चा करते हुए, श्री बबलू कुमार ने बताया कि, उन्हें आशा है कि जिस तरह आप सभी अभी तक इस फाउंडेशन मे अपना सेवा देते आए हैं। आगे आप इससे अच्छे तरीके से फाउंडेशन को संचालन करेंगे। मौके पर चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ संचालक मंडल सचिव श्री राजगुरु ने सभी को शुभकामनाएं दिया।