नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं।इस बार विपक्षी पार्टियों के शानदार प्रदर्शन से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर पाई।लोकसभा चुनाव में 17 केंद्रीय मंत्री चुनाव हार गए।सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव हारने वाले 17 केंद्रीय मंत्रियों को सरकारी बंगला 11 जुलाई तक खाली करने आदेश दिया है।इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले Director of Estate ने नोटिस जारी कर दिया है।
इन 17 केंद्रीय मंत्रियों की हुई थी हार
इन केंद्रीय मंत्रियों में आरके सिंह,अर्जुन मुंडा,महेंद्रनाथ पांडेय,स्मृति ईरानी, संजीव बालियान,राजीव चंद्रशेखर,कैलाश चौधरी,अजय मिश्रा टेनी,वी मुरलीधरन,निशित प्रामाणिक,सुभाष सरकार,साध्वी निरंजन ज्योति,रावसाहेब दानवे,कौशल किशोर,भानुप्रताप वर्मा,कपिल पाटिल,भगवंत खुबा,भारती पवार शामिल हैं।
इन 17 केंद्रीय मंत्रियों में यूपी से कौन-कौन
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव हारने वाले केंद्रीय मंत्री जिनका यूपी से संबंध हैं उनमें महेंद्रनाथ पांडेय,स्मृति ईरानी,संजीव बालियान,अजय मिश्रा टेनी,साध्वी निरंजन ज्योति,कौशल किशोर,भानुप्रताप वर्मा शामिल हैं।
स्मृति ईरानी की हार की चर्चा क्यों रही अधिक
आपको बता दें कि 2019 में अमेठी लोकसभा सीट पर राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने हराया था,लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से गांधी परिवार के सेवक किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी को हरा दिया। चुनाव में किशोरी लाल शर्मा को 539228 जबकि स्मृति ईरानी 37203 वोट मिले। स्मृति ईरानी और केएल शर्मा के बीच जीत और हार का अंतर 167196 वोटों का रहा।