समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 नवंबर 2024 रविवार

{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
थाना शहर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव पर पर महिला ने लगाया परेशान करने और विवादित प्रापर्टी क्रय करने का आरोप
एसपी को सौंपा ज्ञापन, न्याय की मांग
मंदसौर। मंदसौर निवासी नेहा पति प्रवीण जैन ने एसपी अभिषेक आनंद को दिये ज्ञापन में बताया कि सॉई विहार कालोनी अभिन्नदन नगर के प्लाट क्रमांक एलआईजी -02 एलआईजी – 03 पर निर्मित मकान पर 03 पर निर्मित मकान पर में अपने 9 वर्षीय बच्चे सम्यक जैन के साथ निवासरत हूँ । जिसे दिनांक 07.10.2024 को निशा पति विनोद जी नामदेव निवासी प्रेम कालोनी, मंदसौर व नीतु पति पिंकेश जी बक्षी निवासी दशरथ नगर, मंदसौर द्वारा ससुर महेंद्र पिता रामचंद्र जी जैन निवासी ग्राम नगरी, तहसील दलौदा, जिला मंदसौर से ओने पोने दाम पर क्रय कर लिया है।
महिला ने बताया कि मेरे साथ मेरे पति प्रवीण जैन द्वारा माह फरवरी 2023 मे रात के समय मारपीट की गई थी जिसको लेकर मेरे द्वारा थाना शहर कोतवाली पर सुचना दी गई थी। पुलिस भी मौके पर पहुची थी तथा मेरे पति पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी उसके बाद से मेरे पति मेरे साथ नहीं रहते है मै व मेरा बच्चा हम दोनो साथ मे निवास करते है ।
उक्त घटना के साथ मेरे ससुराल पक्ष के परिजनो द्वारा मुझे निरन्तर प्राताडित किया जाने लगा तथा अप्रत्यक्ष रूप से धमकिया भिजवायी जाने लगी । जिसके बाद मेरे द्वारा नवम्बर 2023 मे घरेलु हिंसा से महिला का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत माननीय न्यायालय के समक्ष वाद दाखिल किया गया । वाद दाखिल होने के बाद भी मुझ प्रार्थिया को परेशान करने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ । जिसके चलते मेरे द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2024 के अंक मे दैनिक समाचार पत्र मे विज्ञप्ति का मेरे द्वारा प्रकाशन करवाया गया जिसमे उक्त मकान व दुकान को विवादित बताते हुए किसी भी व्यक्ति के द्वारा नहीं खरीदने की बात कही गई तथा मकान व दुकान संबंधी स्थित से भी विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत करवाया गया। मेरे व मेरे बच्चे के पास रहने के लिए एकमात्र यह मकान ही है इसके अलावा निवास करने के लिए हमारे पास कोई भी जगह नहीं है जहा मै व मेरा बच्चा निवास कर सके। मैं मेरे ससुर की बस स्टेण्ड स्थित पुस्तक भण्डार नाम से दुकान है जहा पर कापी किताबो व अन्य छोटा-मोटा कामकाज करके मेरा व मेरे बच्चे का भरण पोषण करती हूँ । दुकान व मकान से मुझे निकालने की स्थिति मे मेरे सामने जीवनयापन की समस्या उत्पन्न हो जायेगी ।
जब से उक्त मकान बिका है तब से मुझे तरह तरह की धमकिया मिल रही है। मुझे अप्रत्यक्ष रूप से कई मकान व दुकान खाली करने हेतु धमकिया दी जा रही है तथा डराया जा रहा है । कभी कोई कहता है कि कभी भी मकान से निकाल लगाकर जबरन कब्जा कर लिया जावेगा तथा ताला लगा दिया जावेगा । कभी कोई कहता है कि दुकान पर भी कब्जा कर लिया जावेगा । क्योंकि प्रधान आरक्षक विनोद नामदेव भूमाफिया से मिला हुआ है वह पुलिस का काम छोड पार्टनरशीप मे विवादित भूमिया क्रय विक्रय का काम कर रहा है प्रार्थिया को लगातार डरा-धमका रहा है ।उक्त जमीन का प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है । जिला पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में महिला ने न्याय की मांग की है।
============
लहसुन के बड़े हुए दाम, हुई नियत खराब करदी अमानत में ख़यानत!
पिपलिया मंडी कृषि उपज मंडी से एक व्यापारी की लहसुन लेकर निकली गाड़ी किंतु बीच में ही हेरा फेरी करते हुए अमानत में ख़यानत कर दिया, व्यापारी ने पुलिस को शिकायत की कि वाहन पिकप क्रमांक MP13ZJ3299 में 80 कट्टों में भरी 30 क्विटल 61 किलोग्राम लहसुन को दिये गये पते पर नहीं पहुंचाया जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अर्जुन धाकड़ निवासी शेरपुर खुर्द थाना आलोट जिला रतलाम व बलराम धाकड़ निवासी शरेपुर खुर्द थाना आलोट जिला रतलाम ने बीच में ही माल की हेरा फेरी कर अमानत में खयानत की है। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ किया मामला दर्ज।
=========
सीमांकन एवं नक्शा तरमीन करने में किसानों को खेतों पर पहुंचे राजस्व टीम
सीतामऊ – मध्य प्रदेश शासन द्वारा राजस्व महा अभियान 3.0 नवंबर से 15 दिसंबर तक अभियान के दिशा निर्देश जारी होने के बाद सीतामऊ तहसील के राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी गण अपने-अपने हल्के में सीमांकन एवं नक्शा तरमीन करने में किसानों को खेतों पर पहुंचे
===========
फांसी लगाकर आत्महत्या
दलोदा रेल मे किसी युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में दलोदा पुलिस मौके पर पहुंची है एफएसएल टीम का इंतजार है मृतक का नाम लक्ष्मी नारायण पाटीदार बताया जा रहा है
==========
108 एंबुलेंस में हुआ सुरक्षित प्रसव महिला ने स्वस्थ बालक को दिया जन्म
मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के अंतर्गत गांव सालरी निवासी सीमा पति मिट्ठू उम्र 21 साल जाति बंजारा को प्रसव पीड़ा होने पर टोल फ्री नंबर 108 पर गांधीसागर एम्बुलेंस जानकारी दी जिसकी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस महिला को लेने तुरंत सालरी के लिए रवाना हुई महिला को एंबुलेंस में शिफ्ट किया और शामगढ़ के लिए निकल पड़ी परंतु बीच रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी जिसको देखकर एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन *राहुल चौहान* एवं पायलेट *ईश्वर माली* द्वारा गाड़ी रास्ते में रोक कर डिलीवरी कराने का निर्णय लिया गया महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया महिला एवं बालक दोनों स्वस्थ हैं दोनों को PHC मेलखेड़ा सुरक्षित भर्ती कराया गया महिला एवं परिजनों ने 108 सेवाओं की सराहना की गई।
============
महिला एवं युवतियां सिलाई प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मन्दसौर 16 नवम्बर 24/ सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया निर्देशक ने बताया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, दलोदा रोड मन्दसौर द्वारा 20 नवम्बर 2024 से महिला एवं युवतियां सिलाई का प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा।
इस प्रशिक्षण का लाभ गामीण अंचल की युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को प्रशिक्षण दिया जाएगा । इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण मे आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां दी जायेगी।प्रशिक्षणार्थी को 4 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रमीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सर्किट हाउस से पहले, नई आबादी थाने के पास, मन्दसौर मे जमा करा सकते है। उक्त प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठावे । संस्थान मे संपर्क सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे तक मोबाईल न. 7999852839, 8435806297,9111858590, 9589720982, 8619685744 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
=====================
पंचायत उप निर्वाचन 2024 के संबंधित क्षेत्र के लिए शासकीय/अशासकीय भवनों पर नारे/ बैनर लगाने पर प्रतिबंध
मंदसौर 16 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा बताया गया कि पंचायत उप निर्वाचन 2024 उत्तरार्द्ध के संबंधित पंचायत क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय/अशासकीय भवनों पर नारे एवं बैनर लगाए जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। शासन द्वारा मध्य प्रदेश संपत्ति कोई भी जो संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी संपत्ति को स्याही, खडिया, रंग, या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा उस पर जुर्माना एक हजार रूपए का दंडनीय प्रावधान होगा।
============
नशा मुक्ति के क्षेत्र में एक लाख तक पुरुस्कार
18 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 16 नवंबर 24/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा राज्य में नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों और स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये के दो पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक जिले में तीन पुरस्कार 10 हजार रुपये के होंगे।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण संचालनालय ने इसके लिए योग्य संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है। इसे संचालनालय के पते या ई-मेल पर जमा कराया जा सकता है। जिला स्तरीय पुरस्कार के लिए आवेदन जिला कार्यालय में जमा किए जाएंगे। अधिक जानकारी कार्यालयीन समय में संबंधित कार्यालयों या विभागीय वेबसाइट socialjustice.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
==================
पेंशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र बनाने हेतु 30 नवंबर तक डाक विभाग द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान
मंदसौर 16 नवंबर 24/ मंदसौर डाक संभाग के अंतर्गत मंदसौर जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पेंशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र बनाने हेतु 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के समस्त पेंशनर मंदसौर जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण डाकघरों के माध्यम से जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते है।
===============
कुष्ठ रोग निदान के लिए 17 नवम्बर को होगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर
मंदसौर 16 नवम्बर 24/ भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी सचिव ने बताया कि 17 नवम्बर को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली द्वारा स्थानीय कुष्ठ रोग के लिए मंदसौर में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। शिविर सरस्वती नगर, जिला जेल के पास, महू नीमच मार्ग मंदसौर में प्रात: 9 बजे से शिविर आयोजित होगा। चिकित्सा शिवर में नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, एमडी मेडिसीन, पैरामेडिकल स्टॉफ अपनी सेवाएं देगे। समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट दिल्ली की आठ सदस्यीय टीम भी आएगी।
==============
नापा खेड़ा का ड्रा सिस्टम पुलिस प्रशासन ने कराया बंद
फर्जी पत्रकारों ने अपना दम लगा लिया फिर भी नहीं चल पाए इनामी योजना को ऐसे लोगों से जनता सावधान रहे इस तरह की फर्जी इनामी योजनाओं से जो इनाम तो नहीं निकलते हैं और तारीख के बढ़ते रहते हैं आखिर में जनता के साथ कर ही दिया धोखा जनता के पैसों का कौन है जवाबदारी*
सभी आम जनता को बड़े ही दुख के साथ सूचित किया जाता है कि नापाखेड़ा जिला मंदसौर के अंदर श्री कृष्ण गोपाल गौशाला निर्माण एवं संचालन समिति के नाम से इनामी ड्रा निकाला जा रहा था जिसका विरोध हमारे द्वारा किया गया था उसी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए गौशाला के संचालकों को नारायणगढ़ थाने में बुलाया गया और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि इस तरह के फर्जी बिना अनुमति के इनामी ड्रा को बंद कर दिया जाए अगर तुमने यह गलत काम या अवैध काम कर तो पुलिस प्रशासन तुम्हारे ऊपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है जब समिति के सदस्यों को नारायणगढ़ थाने में बुलाया गया तब आखिर में हार मानकर इन लोगों ने लिखित में पुलिस प्रशासन को दिया है कि हमारे द्वारा अब भविष्य में शासन प्रशासन की बिना अनुमति के कोई भी काम अवैध हम नहीं करेंगे और यह ड्रा योजना को हम आज से ही बंद कर रहे हैं अगर हम इस योजना को जारी रखते हैं तो शासन प्रशासन हमारे ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करें इसलिए सभी जनता से अनुरोध है कि इस तरह के कोई भी लोग आपके पास रसीद कटवाने के लिए आवे गौशाला के नाम से तो आपके पास में जो भी पुलिस थाना या शासन प्रशासन का कार्यालय हो उसको सूचित करते हुए इन लोगों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करवाने के लिए जागरूकता दिखाना बहुत जरूरी है नहीं तो अगर इस तरह के कोई भी व्यक्ति आए तो मेरे मोबाइल नंबर 7697716716 है इस पर मुझे कॉल करके लोकेशन एवं पूरी जानकारी देवें में पुलिस प्रशासन को अवगत करा कर उनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए हमेशा हमेशा के लिए तैयार हूं आपका जनता जनार्दन का सहयोग इसी तरह मेरे साथ बना रहे तो इस तरह के गलत काम करने वालों के ऊपर में कार्यवाही करता रहूंगा
==============
वाहन पलटने से एक व्यक्ति की दबाने से हुई मौत
मंदसौर -यशोधर्मन थाना क्षेत्र के गुराडिया हाईवे पर वाहन पलटने से एक व्यक्ति की दबाने से हुई मौत, एवं दो लोगों को रेस्क्यू कर निकालने का कार्य जारी मोके पर यशोधर्मन थाना प्रभारी नई आबादी थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी, मनीष परिहार एवं उनकी टीम लगातार मशक्कत कर रही है
============