मंदसौरमंदसौर जिला

विद्याध्ययन कभी व्यर्थ नहीं जाती- पूर्व विधायक श्री सिसोदिया


लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्र. 2 में मनाया प्रवेशोत्सव

मंदसौर। शहर के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रवेशार्थी छात्रों को प्रवेश दिलवाते हुए उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया थे व अध्यक्षता वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार ने की।
पूर्व विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि कि छात्र हित में सरकार बजट में बड़ा प्रावधान स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से करता है, छात्रों से माता-पिता एवं समाज की यही अपेक्षा रहती है कि वह पढ़-लिख करके नेक और योग्य इंसान बने, श्री सिसौदिया ने कहा कि विद्या अध्ययन कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है, छात्र परिश्रम की पराकाष्ठा करें तथा अपने लक्ष्य तय करें, उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार करते हुए विद्यालयों के उन्नयन के प्रति निरंतर काम कर रही है। श्री सिसौदिया ने यह भी कहा कि दो दशक में विद्यालयों का स्तर सुधरा है, सी एम राइस जैसे आधुनिक विद्यालय तथा मेडिकल कॉलेज जैसी उच्च शिक्षा की व्यवस्था भी सरकार के साथ कर रही है, श्री सिसौदिया ने कहा कि छात्रों के लिए सिर्फ एक ही काम है और वह है खूब मेहनत कर पढ़ाई करें, आज जमाना पढ़ लिख कर आगे बढ़ने का है छात्र पढ़ाई पर ध्यान देते हुए प्रतिस्पर्धी बने।
इस अवसर पर स्वागत भाषण प्राचार्य  धर्मपाल सिंह देवड़ा ने दिया, सरस्वती वंदना  श्रीमती राजलक्ष्मणा चौहान ने प्रस्तुत की। बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया । नवागत प्रवेश लेने वाले छात्रों का स्वागत अतिथिगणों ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्री किरण वर्मा ने किया । आभार संस्था के वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती हंसा दुबे ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}