भानपुरामंदसौर जिला
भानपुरा क्षेत्र का तस्कर 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

भवानीमंडी- शहर के बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बस स्टैंड पर एक युक्क बाइक से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान उसके पास एक थैली में मिली। स्मैक बरामद हुईं। तोल करने पर उसका वजन 40 ग्राम पाया गया। इस बाइक चालक हाफिज खान (43) पुत्र कमाल खान निवासी ग्राम भारतीखेड़ी तहसील भानपुरा को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया है। युवक वर्तमान में चाट गली अस्पताल के पीछे का निवासी है। आरोपी को आज बुधवार न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। जिससे स्मैक कहां से लाकर किसे देने जा रहा था, इस बारे में अनुसंधान किया जाएगा।