मंदसौरमंदसौर जिला
योग का लाभ प्राप्त करने के लिये नियमितता जरूरी- योग गुरू श्री टांक

लाल बहादुर शास्त्री शा.उ.मा.वि. मंदसौर के विद्यार्थियों ने लिया योग का प्रशिक्षण
मन्दसौर। 21 जून को आयोजित होने वाले 10वें विश्व योग दिवस की पूर्व तैयारियों के लिये लाल बहादुर शास्त्री शा.उ.मा.विद्यालय के विद्यार्थियों ने योग की पूर्व तैयारियों के उद्देश्य से 19 जून को योग का अभ्यास किया। प्रशिक्षण पतंजलि योग संगठन जिला प्रभारी बंशीलाल टांक द्वारा दिया गया।
योग गुरू श्री टांक ने विद्यार्थियों से कहा कि योग क्रियाये हर बीमारी से दूर रहने में उपयोगी है लेकिन योग का लाभ लेने के लिये निरंतर व नियमित रूप से योग लेना जरूरी है। आपने स्मरण शक्ति बढ़ाने, आंखों पर चश्मा नहीं लगाने, घण्टों विद्याध्ययन के बाद भी मस्तिष्क थके नहीं, मानसिक रोग आदि से संबंधित प्राणायाम, शरीर से कठिन परिश्रम के बाद भी शरीर थके नहीं आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया।
नारकोटिक्स विंग के हरिश सौलंकी ने नशा से दूर रहने एवं जीवन में कभी भी नशा नहीं करने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। विद्यार्थियों ने योग के प्रति बड़ी रूचि व उत्साह दिखाया। संस्था प्राचार्य सुनीता प्रधान, सहित विद्यालय स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचालन शिक्षक आशीष बंसल ने किया।
योग गुरू श्री टांक ने विद्यार्थियों से कहा कि योग क्रियाये हर बीमारी से दूर रहने में उपयोगी है लेकिन योग का लाभ लेने के लिये निरंतर व नियमित रूप से योग लेना जरूरी है। आपने स्मरण शक्ति बढ़ाने, आंखों पर चश्मा नहीं लगाने, घण्टों विद्याध्ययन के बाद भी मस्तिष्क थके नहीं, मानसिक रोग आदि से संबंधित प्राणायाम, शरीर से कठिन परिश्रम के बाद भी शरीर थके नहीं आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया।
नारकोटिक्स विंग के हरिश सौलंकी ने नशा से दूर रहने एवं जीवन में कभी भी नशा नहीं करने का संदेश विद्यार्थियों को दिया। विद्यार्थियों ने योग के प्रति बड़ी रूचि व उत्साह दिखाया। संस्था प्राचार्य सुनीता प्रधान, सहित विद्यालय स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। संचालन शिक्षक आशीष बंसल ने किया।