नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 19 जुन 2024

आरटीओ विभाग की अनदेखी

यातायात नियमों को ताक में रखकर हो रहा मनासा से उदयपुर चलने वाली  बस का संचालन

50 की जगह 80 से अधिक सवारियां रोजाना बैठाई जा रही

नीमच। मनासा से प्रारंभ होकर प्रतिदिन नीमच से सुबह 9 बजे उदयपुर के लिये चलने वाली बस का संचालन यातायात नियमों के विपरीत धडल्ले से हो रहा है। हर दिन जयमाला बस में सवारी ठसाठस भरी हुई रहती है। बस में यात्रियों के साथ आये दिन अन्याय होता है अभद्र व्यवहार होते देखा जा सकता र्है यहां तक कि कंडक्टर व चेकर के बीच रोजाना मां बहन की गंदी गंदी गालिया यात्रियों को सुनने को मिलती है। ठसाठस बस भरी होने के बाद भी यात्रियों को जबरन बैठाकर उन्हें खडे खडे ले जाया जाता है। सप्ताह में कभी कभार पूरी सीटों पर सवारी मिलेगी पर अधिकतर करीब 75 से 90 सवारियां बस में बैठाकर लेजाई जाती है। कभी भी यह बस खाली नहीं जाती है। हमेंशा ठसाठस भरी हुई जाती है। सप्ताह में एक दो दिन को छोड़कर हर दिन इस बस में सवारी 75 से उपर ही रहती है। जबकि बैठने की सीट 50 के लगभग होती है पर यहा हालात यह रहते है कि 50 की जगह 80 से अधिक सवारियां रोजाना बैठाकर ले जाती है। आरटीओ विभाग भी आंखू मूुंदे बैठा है । कंडक्टर द्वारा बस में सारी सीटों पर यात्री होने के बाद भी उदयपुर जाने वाली सवारियों को नीमच से यह बोलकर बिठाया जाता है सीट पर बिठाउंगा। यात्री भी कंडक्टर की बातों में आकर बैठ जाता है जिसका कंडक्टर द्वारा टिकिट ले लिया जाता है उसके बाद यात्री द्वारा सीटों की मांग की जाती है तो कंडक्टर जो सवारियां निम्बाहेड़ा, के अलावा डोरिया, निकुंभ, आदि आसपास क्षेत्रों की बैठी रहती है उन्हें जबरन उठाकर उस पर बिठाता है वहीं कुछ और जो बच जाते है उन्हें स्टूल पर बिठा देता है और अधिकतर को खडे खड़े ही सफर करना पडता है। कंडक्टर के हालात यह रहते है कि कंडक्टर चेकर से हमेंशा मा बहन की गंदी गंदी गालिया देकर लड़ाई करता है और तो और यात्रियों से भी कंडक्टर का स्वभाव सहीं नहीं रहता और वह यात्रियों के साथ अशोभनीय भाषा का उपयोग करता है। हालात ये होते है कि यदि कोई सवारी नयागांव, डोरिया, रानीखेड़ा बायपास, निकुंभ की होती है तो जगह होने पर भी उन्हें जगह नहीं दी जाती है और उदयपुर की सवारी के लिये सीट रोकी जाती है। उदयपुर की सवारी नहीं होने के बाद भी आसपास की सवारियों को सीट होने के बाद भी बैठने की नहीं कहा जाता है। नीमच क्षेत्र के पीडित यात्रीगण सुरेश , महेश, आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीओं विभाग को भी इस वाहन में अनियमितताएं होने की जानकारी पता होने के बाद भी इसकी चेकिंग नहीं की जाती है। जिससे इस बस के संचालनकर्ताओं के हौंसले बुलंद है।

==============

अभिभावक एवं शिक्षकगण विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्‍यान दे-श्री जैन
कलेक्‍टर ने गिरदौडा में विद्यार्थियों का स्‍वागत कर पाठ्य पुस्‍तके वितरित की

नीमच 18 जून 2024,जिले के सभी अभिभावक एवं शिक्षकगण शाला में दर्ज विद्यार्थियों
की उपस्थिति बढाने पर विशेष ध्‍यान दे। यह सुनिश्चित करें, कि सभी विद्यार्थी नियमित
रूप से स्‍कूल में उपस्थि‍त होकर पढाई करें। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने
स्‍कूल चले हम अभियान के तहत मा.वि.गिरदौडा में आयोजित प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम को
सम्‍बोधित करते हुए कही।
प्रवेशोत्‍सव कार्यक्रम में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरूप्रसाद, डीपीसी सुश्री किरण आंजना ने कक्षा पहली एवं छटवीं में नव प्रवेशी छात्र-
छात्राओं को पुष्‍प हार पहनाकर, तिलक लगाकर स्‍वागत किया और उन्‍हें पाठ्य
पुस्‍तके वितरित की।
कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि छोटे बच्‍चों में सीखने की प्रवृत्ति ज्‍यादा तेज होती
है। सभी विद्यार्थी स्‍कूल में नियमित रूप से आए और पढाई करें। शिक्षकगण भी
अभिभावकों से संपर्क कर, विद्यार्थियों की शाला में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कलेक्‍टर ने कहा कि जिले के 36 शासकीय स्‍कूलों में इस साल से प्री प्रायमेरी कक्षाएं
प्रारंभ हो रही है। इन विद्यालयों में छोटे बच्‍चों की नर्सरी, के.जी.कक्षाए संचालित होगी।
छोटे बच्‍चों को खेल-खेल में शिक्षा दी जाएगी। उन्‍होने कहा, कि जनसहयोग से सभी
शालाओं में विद्यार्थियों के लिए फर्नीचर उपलब्‍ध करवाया गया है। अब सभी बच्‍चें
फर्नीचर पर बैठकर अध्‍यापन कर सकेंगे। कलेक्‍टर ने अभिभावकों से कहा कि बच्‍चे
खेलकूद के साथ पढाई भी करें और जो होमवर्क उन्‍हें दिया जाता है, वह होमवर्क भी करें।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि स्‍कूल 18 जून से प्रारंभ हो रहे है।
इसका आशय है, कि बच्‍चों को 18 जून से नियमित रूप से स्‍कूल आना है। सभी बच्‍चे
नियमित रूप से स्‍कूल आए, पढाई करे, शिक्षकगण पर भी इस पर विशेष ध्‍यान दे।
प्रारंभ में कलेक्‍टर श्री जैन एवं अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण
एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बीआरसी श्री योगेश कंडारा,
प्रधानाध्‍यक्ष श्री भेरूलाल तंवर, शिक्षक श्रीमती राजमणी शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि श्री
नाथूलाल माली, श्री सुनील कुमार, जनपद सदस्‍य श्री बंटी यादव ने अतिथियों का स्‍वागत
किया और साफा भेंट किया।
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, डी.पी.सी.सुश्री किरण आंजना,
अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थि‍त थी।

===========

मिशन बैंचमार्क के तहत शाला में फर्नीचर का अवलोकन

नीमच 18 जून 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद,
डीपीसी सुश्री किरण आंजना एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने मिशन बैंचमार्क
के तहत जिले की शासकीय शालाओं में जनसहयोग से उपलब्‍ध करवाए गये फर्नीचर का
अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने अधिकारियों के साथ गिरदौडा के मीडिल स्‍कूल में
जनसहयोग के उपलब्‍ध करवाएं गये फर्नीचर का अवलोकन किया और विद्यार्थियों से
फर्नीचर से हो रही सुविधा के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। फर्नीचर पर बैठकर पढाई
करते छात्र-छात्राएं काफी खुश नजर आ रहे थे।

==================

श्रमिक पात्रता पर्ची के लिए दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करें

नीमच 18 जून 2024, जिले के सभी उपभोक्‍ताओं को जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने
सूचित किया है कि ई-श्रम पोर्टल पर जिले में कुल 17829 पंजीकृत एवं भवन कर्मकार मण्‍डल
अंतर्गत कुल 3612 श्रमिकों को पात्रता पर्ची बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत
परिवार की समग्र आईडी, सभी के आधार कार्ड, मोबाईल नंबर एवं 27 श्रेणी अंतर्गत जारी किसी
एक प्रकार का वैध प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ नजदीकी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत
सचिव तथा शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका में निर्धारित प्रारूप में पात्रता पर्ची बनाने हेतु आवेदन
दे और शासन की योजना का लाभ उठाए।

=================

उपभेाक्ताओं ,ग्राहकों को पक्‍का बिल अवश्‍य प्रदान करें

नीमच 18 जून 2024, व्यापारी बन्धु ,किराना, दुकानदार, ट्रेडर्स, हार्डवेयर, जनरल स्टोर्स, सर्राफा
लोहा, सीमेंट, कपड़ा, केमिस्ट एवं समस्त प्रकार के व्यापारियों को निर्दे‍शित किया गया है, कि
उपभोक्तओं, ग्राहकों द्वारा कोई भी सामान या वस्तु खरीदने पर उसे पक्का बिल दिया जाये।
उपभोक्ताओं,ग्राहकों से आगृह किया गया है कि टुकानदार से सामान खरीदने के पश्‍चात पक्का
बिल अवश्‍य प्राप्त करें। दुकानदार यदि पक्का बिल नहीं देता हैं एवं ग्राहकों को सामान देते
समय गुणवत्ता एवं सेवा में कमी की जाती हैं तो उसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में कर सकते
है। जिला आपूर्ति अधिकारी नीमच ने व्यापारी बन्धु,किराना, दुकानदार , ट्रेडर्स, हार्डवेयर, जनरल
स्टोर्स, सर्राफा लोहा, सीमेंट, कपड़ा, केमिस्ट एवं समस्त प्रकार के व्यापारियों से कहा है कि
उपभोक्ताओं, ग्राहकों को सामान खरीदने के पश्‍चात यदि पक्का बिल नहीं दिया जाता हैं और

उपभोक्ताओं की शिकायत प्राप्त होती हैं तो सम्‍बंधित व्यापारियों, दुकानदारों के विरूद्ध
विधिवत कार्यवाही की जावेगी।

============

कृषि‍ भूमि पर आने जाने के आम रास्‍तों, शासकीय जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटवाएं-श्री जैन

कलेक्‍टर ने की जनसुनवाई- 117 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 18 जून 2024, कृषि भूमि पर आने जाने के आम रास्‍तो, शासकीय जमीनों से
अवैध अतिक्रमण तत्‍काल हटवाएं। राजस्‍व अधिकारी रास्‍ता विवादों का निराकरण
प्राथमिकता से करे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट में
जनसुनवाई करते हुए दिए। जनसुनवाई में दारू निवासी नंदलाल सालवी ने अपनी कृषि
भूमि पर आने जाने के रास्‍ते पर से अवैध अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन पर
कलेक्‍टर श्री जैन ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम नीमच को उक्‍त निर्देश दिए। इस
मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड एवं जिला
अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में 117 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। जनसुनवाई में कलेक्‍टर ने मनासा
के मुलचंद मीणा के आवेदन पर उसके पुत्रों के विरूद्ध भरण पोषण अधिनियम के तहत
प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए। अठाना की
कमलाबाई के आवेदन पर कलेक्‍टर ने एसडीएम जावद को राजस्‍व प्रकरण दर्ज कर
पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने तथा अनावेदक चंदा बाई एवं चमन औड को
भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम भांडिया के रामचंद्र पुजारी, सुवाखेडा की चंचल
यादव, ग्राम बामनिया की मनोहरी बाई नायक, जगेपुर के बद्रीलाल मीणा, गांधी नगर नीमच
की उषा वैष्‍णोई, झालरी के लक्‍खा गुर्जर, जावद के मोहनलाल पंवार, वि‍ष्‍णोदेवी नगर
नीमच के शिवराम पाटीदार, बरूखेडा के ताराचंद, दांता की सुरजबाई, खेडा बांगरेड के बंटी
चंदेल, बोरखेडी के लालसिह, कलेपुर के शैलेन्‍द्र सिह, छायन के महेन्‍द्र सिह, जीरन की
पूजा बैरागी, जावी के पंकज पाटीदार, बलवंत पाटीदार, बराडा के प्रहलादसिह, सिंगोली के
ब्रदीलाल कुमावत, चचौर के जगदीश गुप्‍ता, रामपुरा के मुकेश गौड आदि ने भी जनसुनवाई
में उपस्थित होकर अपने आवेदन प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई।

===============
राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को तीन केन्‍द्रों पर होगी
नीमच 18 जून 2024, राज्‍य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 नीमच में 23 जून
2024 को दो सत्रों में प्रात:10 बजे से 12 बजे तक तथा दोपहर 2.15 बजे से 4.15 बजे

तक जिला मुख्‍यालय के तीन परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्‍द्र
शा.कन्‍या.उ.मा.वि.नीमच (कोठी स्‍कूल) नीमच पर 250 परीक्षार्थी, शा.बा.उ.मा.वि.क्रमाक-
2 नीमच पर 500 परीक्षार्थी, श्री सीताराम जाजू कन्‍या  महाविद्यालय नीमच 302
परीक्षार्थी इस तरह  कुल 1052 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।

============

सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर माता-पिता के साथ देश और प्रदेश का नाम रोशन करें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
स्कूल चलें हम अभियान में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा सीएम राइज स्कूल मल्हारगढ़ के

प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए

उप मुख्यमंत्री ने नवीन छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत कर पुस्तकें प्रदान की
नीमच 18 जून 2024, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा मल्हारगढ़ सीएम राइज स्कूल में स्कूल के प्रवेश
उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल चलें हम अभियान के तहत यह कार्यक्रम प्रदेश के साथ-साथ सभी
जिलों तथा जिलों के प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने स्कूल
में प्रवेश पाने वाले नवीन बच्चों का तिलक लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें मंच से
ही पुस्तके भी भेंट की।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं। आज प्रवेश उत्सव
कार्यक्रम प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी मनाया जा रहा है। बच्चों का स्वागत कर स्कूलों में प्रवेश दिलाया
जा रहा है। बच्चों का मन सच्चा होता है, उनको जैसा चाहे वैसा गढ़ा जा सकता है, लेकिन यह जिम्मेदारी
पालक और शिक्षक की होती है कि उन्हें सही मार्ग दिखाए। सीएम राइज स्कूल के माध्यम से बच्चों को न
सिर्फ अच्छा वातावरण मिल रहा है बल्कि बेहतर शिक्षा भी मिल रही है। श्री देवड़ा ने स्कूल में बच्चों को
समझाया कि किस तरह शिक्षक की बात मानना चाहिए, किस तरह शिक्षा हमें अच्छे भविष्य की ओर ले
जाती है। बचपन सीखने के लिए होता है, इसलिए सभी मन लगाकर अच्छे से पढ़ाई करें। उन्होंने कलेक्टर
को भी निर्देश दिये कि सीएम राइज स्कूल में अधिक से अधिक बच्चों का प्रवेश करवाए, जिससे अधिक से
अधिक बच्चे नि:शुल्क बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बहुत जल्द गांधी सागर का पानी मल्हारगढ़ के खेतों तक
पहुंचेगा। जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर शुद्ध पीने का पानी पहुंचेगा, इन दोनों योजना के कार्य
प्रगति पर है, जल्द ही कार्य पूर्ण हो जाएंगे। मल्हारगढ़ में 50 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण किया जा
रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने स्कूल परिसर में ही पौधारोपण किया तथा सभी से अधिक से अधिक
पौधे लगाने का आहवान किया।

===============

सी.आर.पी.एफ.स्‍कूल में प्रवेशोत्‍सव मनाया गया

नीमच 18 जून 2024, शा.उ.मा.वि.सी.आर.पी.एफ.नीमच में मंगलवार को प्रवेशोत्‍सव उत्‍साहपूर्वक मनाया
गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार एवं विशिष्‍ट अतिथि संस्‍था के पूर्व छात्र
मनमोहन पाटीदार एवं श्री संजय दुबे उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री वीरेन्‍द्र पाटीदार ने कहा, कि शिक्षा
जीवन पर्यन्‍त काम आती है। श्री मनमोहन पाटीदार ने कहा कि अथक परिश्रम एवं दृढ संकल्‍प से अपना
लक्ष्‍य प्राप्‍त किया जा सकता है। संजय दुबे ने कहा कि सोशल मीडिया से हमें सकारात्‍मक बातें सीखनी
चाहिए तथा पूरे मनोयोग से लक्ष्‍य प्राप्ति में लगना चाहिये। संस्‍था के प्राचार्य ज्ञानर्वधन श्रीवास्‍तव ने
स्‍वागत भाषण एवं विद्यालयीन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। आभार प्रदर्शन वरिष्‍ठ उ.मा.शि.श्री एम.एल.वर्मा ने
तथा संचालन श्रीमती वर्षा गोयल ने किया।

=================

पी.एम.किसान सम्‍मान निधि किसानों का सबसे बडा सम्‍बल है-श्री परिहार
जिले के एक लाख किसानों को 20 करोड से अधिक की राशि अंतरित
नीमच में पी.एम.किसान उत्‍सव दिवस मनाया गया

नीमच 18 जून 2024, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल रुपये
6000/- की राशि  तीन समान किश्‍तों में प्रदान की जाती है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
योजना की 17वीं किश्‍त वितरण का कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी व्‍दारा
मंगलवार द्वारा  18 जून 2024 को वाराणसी, उत्तरप्रदेश राज्य से किया गया। 17वीं किश्‍त
वितरण दिवस को पीएमकिसान उत्सव दिवस" के रूप में मनाया गया ।
नीमच तहसील कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्‍तरीय पी.एम.किसान
उत्‍सव दिवस समारोह विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जन
सिह चौहान, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी, श्री मेहरसिह जाट,
श्री दीपक नागदा व अन्‍य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला
विकासखण्‍ड स्‍तर एवं पंचायत स्‍तर पर पी.एम.किसान उत्‍सव दिवस कार्यक्रम का सीधा
प्रसारण भी किया गया। जिसमें उपस्थिजनों, जनप्रतिनिधियों और किसानों ने प्रधानमंत्री जी के
उदबोधन का सीधा प्रसारण देखा व सुना।
मुख्‍य अतिथि विधायक श्री परिहार एवं जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान ने प्रतीक
स्‍वरूप 10 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की किश्‍त वितरण के
प्रमाण पत्र प्रदान किए। समारोह में जिले के एक लाख से अधिक किसानों को लगभग 20 करोड
से अधिक की पी.एम.किसान सम्‍मान निधि की राशि किश्‍त के रूप में अंतरित की गई है।
कार्यक्रम को विधायक श्री परिहार ने सम्‍बोधित करते हुए कहा कि किसान सम्‍मान निधि
किसानों का सबसे बडा सम्‍बल है। किसानों को हर तरह का लाभ देने का काम सरकार कर रही
है। बिजली, खाद, सोलर ऊर्जा, सहित उन्‍नत कृषि तकनीक के माध्‍यम से किसानों की आमदनी
बढाने का हर सम्‍भव प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि देश के 9 करोड किसानों को इस योजना का लाभ
मिल रहा है। इस बार नीमच जिल में लगभग एक लाख किसानों को 20 करोड से अधिक की
राशि अंतरित की जा रही है। नीमच जिले के किसान भी कृषि में नवाचार करते रहे है। नीमच
जिला कृषि में नवाचार के लिए जाना जाता है।

==============

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}