समस्यामंदसौरमंदसौर जिला

पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी पर बजने वाला हॉर्न, कचरा गाड़ी और निजी वाहनों पर बज रहा

==============

आम नागरिक की सुरक्षा के लिए

 

जो हॉर्न की विश्वसनीयता को धूमिल कर रहा है,क्या ऐसा उचित है?

मंदसौर-मंदसौर में दो पहिया चार पहिया वाहनों पर हॉर्न बजते मेने और आप सभी ने सुने होंगे,परंतु एक अपवाद यह है जिसे मेने पिछले कई समय से अनुभव किया है और आप सभी ने भी सुना होगा, इसी हॉर्न जैसा सायरन नगरपालिका की कचरा गाड़ी,और आम नागरिक की गाड़ियों पर सुनाई देता है जो हॉर्न आम नागरिक सुनते ही खुद को सुरक्षित महसूस करते है लेकिन आजकल यही हॉर्न का सायरन नगरपालिका की कचरा गाड़ी,और शहर में कई निजी वाहनों पर भी सुनाई देने लगा है जो इस हॉर्न की गरिमा को आम नागरिकों में धूमिल करता दिखाई दे रहा है जिसके कारण पुलिस और एंबुलेस की गाड़ियों पर बजने वाले हॉर्न की गरिमा और विश्वास धूमिल होता दिख रहा है क्या जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करके रोक लगा सकता है या नहीं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}