गुरु ऐसा शब्द है जो भवसागर को पार करा सकता है- जिपं अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार

ग्राम बोरखेड़ी के माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मनाया गया
प्रवीण शर्मा
खेताखेड़ा। समीपस्थ ग्राम बोरखेड़ी जागीर में एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश उत्सव मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर दुर्ग विजय पाटीदार विशेष अतिथि दिलीप सिंह परिहार अतिथि श्री राकेश आचार्य ब्रा ब्रा ब्रा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय एपीएस हेमंत राठौर के अतिथि में विद्यालय में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने कहा कि हमें गुरु का आदर सम्मान करना चाहिए। महाकवि तुलसीदास जी ने रामायण में गुरु की महिमा करते हुए कहा कि पाठ प्रातः काल उठि के रघुनाथा ,मात-पिता गुरु नया वही माथा। हमारे भगवान श्री राम सुबह उठकर सर्वप्रथम माता-पिता और गुरु को प्रणाम कर फिर अपने दिन की दिनचर्या को प्रारंभ करते थे। श्रीमती पाटीदार ने कहा कि गुरु ऐसा शब्द है जो भवसागर को पार करा सकता है और हमारे भविष्य की उन्नति को की ओर आगे बढ़ता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।कार्यक्रम का संचालन धनपाल सिंह सिसोदिया एवं आभार मंडल मंत्री मानसिंह चौहान ने व्यक्त किया
इस अवसर पर कमल राठौर अध्यापक कचरा जाट तथा मानसिंह चौहान मंडल मंत्री श्रवण सिंह भाटी उप सरपंच उमराव सिंह बहादुर सिंह शाला प्रबंधन समिति सदस्य रणजीत सिंह देवी सिंह सत्यनारायण दास मुकेश माली प्रधानाचार्य पढ़ती शिक्षक कन्हैयालाल टेलर सहित विद्यालय के स्टाफ शिक्षक गांव ग्रामवासी पलक गांव उपस्थित रहे।