पोरवाल युवा संगठन एवं महासभा के तत्वाधान में महिला आश्रम केंद्र पर राजा टोडरमल महाराज कि जयंती मनाई गई

मंदसौर।पोरवाल समाज के आराध्यदेव राजा टोडरमलजी की 423 वी जयंती आज अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के तत्वाधान में मंदसौर नगर में लावारिस विक्षिप्त महिला आश्रम ग्रह एवं पुनर्वास केंद्र पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनायी गई ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राजा टोडरमलजी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सुरेश धनोतिया ,प्रदीप घाटिया, मनीष मुजावदिया, महेंद्र मुजावदिया ,जगदीश घाटिया, नरेंद्र उदिया ,राधेश्याम गुप्ता, कृष्णकांत मोदी, अनिल चौधरी ,रामगोपाल रत्नावत, जगदीश गुप्ता, कमलेश पोरवाल खानखेड़ी, राजेन्द्र गुप्ता , अजय रत्नावत , गोविंद मुजावदिया गौरव रत्नावत पवन सेठिया सुनील डबकरा ओम चौधरी और अनिल चौधरी होण्डा देवेंद्र मरच्या आश्रम संचालिका श्रीमती अनामिका जैन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सुरेश धनोतिया ने किया।
सभी ने अपने उद्बोधन में इस रचनात्मक कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह महासभा एवं युवा संगठन ऐसे रचनात्मक कार्य करते रहेंगे कार्यक्रम का आभार जगदीश घाटिया ने माना।तत्पश्चात पुनर्वास केंद्र के सभी सदस्यों को सामूहिक भोजन कराया गया।
उल्लेखनीय है कि आश्रम संचालिका श्रीमती अनामिका जैन द्वारा समाज सेवा में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लावारिस विक्षिप्त महिला आश्रम ग्रह एवं पुनर्वास केंद्र मंदसौर में संचालित कर मानव सेवा में अपना योगदान दिया जा रहा है।