मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
इस्कॉन मंदिर के मुख्य महाराजजी ने दिया विपिन जैन को विजयी होने का आशीर्वाद

मन्दसार। इस्कॉन मंदिर उज्जैन के मुख्य महाराज जी से मंदसौर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जैन ने भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराजजी से श्री जैन ने मंदसौर विधानसभा के नागरिकों के सुख समृद्धि एवं विधानसभा के विकास के लिये चर्चा की ।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि उज्जैन इस्कॉन मंदिर के मुख्य महाराजजी जो कि तत्व ज्ञानी, शास्त्र में पारंगत, एमबीबीएस की उपाधि लेने के बाद अपना जीवन भगवान की सेवा में देने वाले, आईआईटी, एनआईआईटी पूना,भोपाल,इंदौर स्टूडेंट को उत्साहित करने वाले ऑस्ट्रेलिया, अमरीका में सफल आयोजन करने वाले श्रीमद एचएच भक्तिप्रेम स्वामी महाराज जी से मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री विपिन जी जैन द्वार महाराज जी से भेट कर विजय होने का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महाराज जी से आशीष वचनों का लाभ और भागवत गीता पुस्तक भेंट स्वरूप प्राप्त की।