कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

वर्ष 2021 से जहरीली शराब के फरार आरोपी को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

आरोपी पर 10 हजार रू. का ईनाम उद्घोषित था।

पिपलियामंडी  पुलिस महानिदेशक महोदय, म०प्र० द्वारा फरार आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु विशेष रूप से अभियान संचालित किया है, उक्त निर्देशों की अनुपालना हेतु पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया द्वारा निर्देशित किया है। उक्त अभियान का जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पिपलियामंडी श्री नीरज सारवान के नेतृत्व में वर्ष 2021 फरार आरोपी हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव उम्र 56 साल निवासी म.नं. 291 ब्लाक ए दिव्य रॉक आयरलेण्ड पंचडेरिया रोड सांवेर इंदौर को किया गिरफ्तार।

24.07.2021 को महिपालसिंह उर्फ नेपालसिंह पिता गोपालसिंह, पिंटूसिंह पिता महिपालसिंह, गजेन्द्रसिंह पिता महिपालसिंह द्वारा अपनी ग्राम खखरई स्थित किराना दुकान से बिना लेबल सील की अवैध शराब बेची थी, जिससे शराब सेवन करने वाले घनश्याम बावरी, श्यामलाल मेघवाल, रामप्रसाद गायरी, मनोहर बागरी एवं तिलकसिंह जाटव की मृत्यु हुई। उक्त में आरोपियों के विरूद्ध थाना पिपलिया मण्डी पर धारा 304, 308, 328, 109, 201, 467, 468, 471, 34 भादवि, 49-ए व 42 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था। अपराध की विवेचना में आरोपी हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव द्वारा आरोपीगणों को अवैध शराब बनाने के लिये क्वाटर उपलब्ध कराये गये। आरोपी हंसराज वर्ष 2021 से अपने निवास पते से फरार होना पाया गया था। पूर्व में उक्त आरोपी की तलाश कई बार उसके निवास पते एवं रिश्तेदारी में की गई परन्तु आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी। थाना प्रभारी पिपलियामंडी श्री नीरज सारवान के नेतृत्व में थाना पिपलियामंडी पुलिस टीम द्वारा अपराध क्र 266/21, 268/21, 269/21, 270/21, 271/21, 300/21, 40/22 और 292/22 में वर्ष 2021 से फरार आरोपी हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव उम्र 56 साल निवासी म.नं. 291 ब्लाक ए दिव्य रॉक आयरलेण्ड पंचडेरिया रोड इंदौर को अपने निवास से किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी- हंसराज पिता जागेश्वर प्रसाद यादव उम्र 56 साल निवासी म. नं. 291 ब्लाक ए दिव्य रॉक आयरलेण्ड पंचडेरिया रोड सांवेर जिला इंदौर।

सराहनीय कार्य :-निरीक्षक श्री नीरज सारवान थाना प्रभारी पिपलियामंडी, उनि नितिन कुमावत, प्र०आर आशीष बैरागी, सायबर सेल मंदसौर, कार्य० प्रआर सुनील टेलर, आरक्षक दिलीप मेघवाल, आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक चालक सुन्दर थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}