देशछत्तीसगढ़

महिला कमांडों के शौर्य से अबूझमाड़ में 48 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों समते आठ ढेर

 

छत्तीसगढ़। अबूझमाड़ के कुतुल-फरसबेड़ा और कोड़तामेटा के जंगल में शनिवार को नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 48 लाख रुपये के इनामी सहित आठ हथियारबंद व वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें से छह नक्सली पर आठ-आठ लाख रुपये सहित 48 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दो नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है। इस अभियान को पूरा करने सुरक्षा बल पांच दिन तक अबूझमाड़ के नक्सलियों के इलाके में प्रवेश किया था। इसमें महिला कमांडों की विशेष भूमिका होने की बात बताई जा रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने  जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए नक्सली में सुदरु सिवायपीसी PLGA कंपनी नंबर-1 डीवीसीएम सदस्य था. इस पर 8 लाख रुपये का ईनाम था. इसके अलावा वर्गेश पर भी 8 लाख रुपये का इनाम था. वहीं महिला नक्सली ममता पर भी 8 लाख रुपये का ईनाम था. इसके अलावा समीरा पर 8 लाख रुपये का इनाम और कोसी पर भी 8 लाख का इनाम था. जबकि मोती जो कि पीसीसीएम PLGA कंपनी नंबर-1 का डीवीसीएम सदस्य था उसपर भी 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

हालांकि, अन्य दो नक्सलियों के शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एसपी का कहना है कि इन नक्सलियों के मारे जाने से इलाके में शांति आएगी. लंबे समय से मारे गए सभी नक्सली इस इलाके में सक्रिय थे और इसके अलावा कई बड़ी वारदातों में भी शामिल थे. इन छह नक्सलियों पर कुल 48 लाख रुपये का ईनाम था. छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ एरिया नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है.इस अभियान के तहत लगातार जवानों को सफलता भी मिल रही है. पिछले एक महीने में ही इस इलाके में 20 से ज्यादा इनामी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है.

केंद्र सरकार से बस्तर को नक्सल मुक्त करने के लिए फ्री हैंड मिलने के बाद बीते चार महीनों में नक्सल मोर्चे पर तैनात छत्तीसगढ़ और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान में 131 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. साथ ही उनके शव और हथियार भी बरामद किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}