अपराधमध्यप्रदेशरीवा

रीवा में प्रेमी की गोली से घायल युवती की मां बोली-बच्‍चों से गलती हो जाती है

 

✍🏻 विकास तिवारी

रीवा। सीएसपी रितु उपाध्याय ने बताया कि आरोपी और युवती दोनों का घर कुछ ही दूरी पर है। दोनों के परिवार भी एक-दूसरे से परिचित है। युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग था। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी आदर्श पांडेय आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ पहले से 9 मामले दर्ज हैं। 2019 के बाद से इसने कोई घटना नहीं की थी। जिस वजह से ये पुलिस की नजर में नहीं आया। फिलहाल पूरे मामले की जांच लगातार जारी है।

चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था

युवती और आरोपी आदर्श पांडेय के बीच चार सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन कुछ समय से उनमें बातचीत बंद हो गई थी। इसी बात से नाराज होकर आदर्श पांडेय ने युवती को घर में घुसकर गोली मार दी थी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने चार दिन बाद आरोपी को गुना से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता अस्पताल में भर्ती है।

पिस्टल को पॉलिथीन में पैक कर जमीन में गड़ा दिया था

आदतन बदमाश आदर्श पांडेय ने युवती को गोली मारने के बाद पिस्टल को एक पॉलिथीन में पैक कर जमीन में गड़ा दिया था। जिसे आरोपी के घर से कुछ ही दूरी में बरामद किया गया है।आरोपी आदर्श पांडेय पर 9 मामले चल रहे हैं,दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग में थे। लेकिन कुछ महीनों से दोनों के बीच में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था। युवती ने घटना के पिछले कुछ दिनों पहले से आरोपी आदर्श पांडेय का फोन उठाना बंद कर दिया था। उससे मतलब रखना भी बंद कर दिया था। आरोपी आदर्श पांडेय पहले से आदतन अपराधी था। जिसके ऊपर 9 मामले दर्ज हैं। इसलिए गुस्से में आकर उसने युवती पर गोली चला दी।

वारदात के बाद भागते हुए का वीडियो आया सामने

सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवती को गोली मारने के बाद आरोपी दौड़कर भागता हुआ नजर आ रहा है। आरोपी अपनी स्कूटी युवती के घर के बाहर ही छोड़कर फरार हो जाता है। आरोपी के भागने के बाद कुछ ही देर में एक युवती और युवक स्कूटी में सवार होकर आए स्कूटी लेकर चले गए।

प्रेमिका को घर में घुसकर गोली मार दी थी

चार दिन पहले एक युवक ने अपनी प्रेमिका को घर में घुसकर गोली मार दी थी। गुरुवार को उसे गुना से गिरफ्तार किया गया था, जिससे शुक्रवार को रीवा लाया गया। पुलिस ने युवक के घर के पास से ही पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}