मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 20 अप्रैल 2023

सहृदय व्यक्ति ही समग्र समाज एवं देश को कुछ दे सकता है- श्री सिसौदिया
शिक्षाविद् स्व. हरिहर-लीलादेवी व्यास की स्मृति में जल मंदिर का लोकार्पण

मन्दसौर। दान या सहयोग देने के लिये धन की जरूरत नहीं है। सहृदय व्यक्ति ही समग्र समाज एवं देश को कुछ दे सकता है, विकास तो निरंतर प्रक्रिया है।
यह बात वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर परिसर में शिक्षाविद् स्व. हरिहर व्यास एवं समाजसेविका स्व. श्रीमती लीलादेवी व्यास की स्मृति में जल मंदिर के लोकार्पण अवसर पर कही। जल मंदिर के लिये सेवानिवृत्त व्याख्याता सुश्री निर्मला व्यास एवं परिवार ने योगदान दिया था। श्री सिसौदिया ने कहा कि यदि सम्पन्न व्यक्ति अंतःप्रेरणा से क्षेत्र के विकास के लिये धनराशि दे तो जनभागीदारी करने में राज्य शासन भी सहयोग देता है। उन्होंने कहा कि वर्षों से यह विद्यालय संचालित है। बालिकाओं पालकों का भरोसा निरंतर बना हुआ है। श्री सिसौदिया ने कहा कि आम नागरिक जागरूक रहकर क्षेत्र के विकास में योगदान दें।
आरंभ में संस्था के प्राचार्य श्री रविन्द्र दवे ने स्वागत भाषण दिया एवं संस्था की गतिविधियांे से अवगत कराया।
समारोह में जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह गौतम, समाजसेवी श्री विष्णु तुगनावत, वरिष्ठ पत्रकार श्री विक्रम विद्यार्थी, डॉ. घनश्याम बटवाल, श्री ब्रजेश जोशी, श्री प्रदीप पाटीदार, वरिष्ठ अभिभाषक श्री अमृतलाल पोरवाल, श्री शाहीन कुरेशी, श्री गोपाल बैरागी, श्री हाफीज खान, श्री अशोक गुप्ता, श्री अशोक कर्नावट, श्री महेन्द्र खाबिया, श्री के.वी. जोशी, वरिष्ठ नेत्री सुश्री इष्टा भाचावत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
आरंभ में अतिथियों ने माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया। अतिथि स्वागत राजेन्द्र व्यास, रविन्द्र व्यास, सुश्री निर्मला व्यास, श्रीमती यशोदा व्यास, गोपाल व्यास, श्रीमती शांता व्यास, यश व्यास ने किया। संचालन शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय प्रधान अध्यापक श्री महेश त्रिवेदी ने किया। आभार श्री राजेन्द्र व्यास ने माना।
=====================
मूक पशुओं की सेवा करना हमारा प्रमुख धर्म- श्रीमती चेलावत
लायंस डायनेमिक ने गौशाला में कराया गौवंश को कराया आहार

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा श्री गोपालकृष्ण गौशाला में आश्रय प्राप्त गौवंश को गुड़ कपास के लड्डू व हरे चारे का आहार कराया गया।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि श्रीमती चेलावत ने कहा मूक पशुओं की सेवा करना हमारा प्रमुख धर्म होना चाहिए, गौवंश में देवताओ का वास माना जाता है। गौशाला में गौवंश को आहार कराकर गौ सेवा के प्रकल्प पूरा किया गया। आपने बताया प्रांत के जीवदया कार्यक्रम के अंतर्गत डायनामिक क्लब द्वारा क्लब कोषाध्यक्ष पूजा नेम गांधी के सहयोग से गौवंश को आहार कराया गया।
इस अवसर पर गौशाला समिति के संजय लोढ़ा ने गौशाला के संचालन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। इस अवसर पर लायंस क्लब के संभागीय अध्यक्ष लोकेंद्र धाकड़, क्षेत्रीय अध्यक्ष सी ए विकास भंडारी, क्लब अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, सचिव नेमकुमार गांधी, लायंस क्लब उपाध्यक्ष ललिता मेहता, नीता छापरवाल, चित्रा मंडलोई, सचिव मनीषा मंडवारिया, कोषाध्यक्ष पूजा गांधी, संतोष सेठी, विनीता कीमती, डॉ.चंदा कोठारी, चंद्रकांता पुराणिक, रीमा सैनी, हेमा लोढ़ा, सुमित्रा चौधरी, मनीषा सोनी आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. चंदा कोठारी ने किया व आभार क्लब सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।
मनीषा मण्डवारिया

========================
NCIB मध्यप्रदेश द्वारा श्री कैलाश मकवाना IPS को “बेस्ट लीडरशिप अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया।*
मंदसौर। दिनांक 17-04-2023 मध्यप्रदेश पुलिस के पुर्व ADG इंटेलिजेंस, प्रशासन, नारकोटिक्स, CID एवं पुर्व DG लोकायुक्त, एवं वर्तमान DG/चेयरमैन, पुलिस हाउसिंग & इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (म. प्र. पुलिस, भोपाल) को उनके विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश एवं समाज हित में किए गए शानदार कार्यों, बेहतरीन पुलिसिंग, बेदाग ईमानदार छवि एवं उपलब्धियों के लिए इस वर्ष के “बेस्ट लीडरशिप अवार्ड 2023” से उनको टीम NCIB मध्यप्रदेश द्वारा शाल, श्रीफल प्रतिक चिन्ह एवं रिकग्निशन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि श्री मकवाना की गिनती मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ तेजतर्रार, ईमानदार ओर बेदाग छवि वाले अधिकारियों में की जाती है। NCIB मंदसौर के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर श्री राजेश सुराणा ने बताया की NCIB (National Crime Investigation Bureau) सम्पूर्ण भारत में देश एवं समाज हित में विभिन्न सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर के अपराधों की रोकथाम एवं जनजागरुकता हेतु सफलतापूर्वक अभियान चला रहा है विगत दो वर्षों से NCIB मध्यप्रदेश नशामुक्ति, सायबर अपराध, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चला रहा है NCIB राष्ट्रीय स्तर का देश का एक शक्तिशाली और प्रतिष्ठित संगठन है जिसे देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय, विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से प्रशंसा पत्र प्राप्त है।
श्री सुराणा ने आगे बताया की टीम NCIB मध्यप्रदेश के स्टेट डायरेक्टर श्री राम अवतार निहोरे, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर मंदसौर श्री सुराणा स्वयं, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर भोपाल फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री राजेश सोनी एवं डिस्ट्रिक्ट आफिसर श्री जितेन्द्र शांडिल्य द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री मकवाना के आफिस जाकर उन्हें उपरोक्त अवार्ड से सम्मानित किया साथ ही श्री सुराणा द्वारा NCIB से संबंधित जानकारी एवं गतिविधियां श्री मकवाना के साथ साझा की, सहज एवं सरल स्वभाव के धनी श्री मकवाना ने NCIB मध्यप्रदेश द्वारा समाज एवं देशहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की एवं टीम को ओर अच्छे कार्यों के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर पुर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया, साथ ही सायबर जागरुकता को ओर अधिक मजबूती देने के लिए ADGP सायबर हेडक्वार्टर भोपाल श्री योगेश देशमुख IPS से भी टीम को मिलने हेतु निर्देशित किया जिस पर टीम NCIB मध्यप्रदेश ने श्री देशमुख से भी विशेष मुलाकात की, श्री देशमुख द्वारा NCIB मध्यप्रदेश द्वारा निस्वार्थ भाव से सायबर अपराध नियंत्रण एवं जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियानों की सराहना ही नहीं की अपितु टीम NCIB मध्यप्रदेश किस प्रकार मध्यप्रदेश सायबर हेडक्वार्टर से जुड़ कर सायबर अपराध की रोकथाम हेतु कार्य कर सकती है इस हेतु मार्गदर्शन भी टीम को प्रदान किया।
अंत में श्री सुराणा द्वारा विशेष जानकारी भी मीडिया को दी गई की श्री कैलाश मकवाना सन् 1996-97 मैं मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक के पद को भी सुशोभित कर चुके है उस समय भी उनका कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा था।
=====================
विनोद कुमार पाण्डेय  मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष बने
मंदसौर। म. प्र शासन से मान्यता प्राप्त मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस संगठन के संरक्षक श्री वीरेन्द्र खोगल एवम् प्रांताअध्यक्ष श्री सुनील ठाकरे द्वारा मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस केजिला मंदसौर अध्यक्ष के पद पर पटवारी श्री विनोद कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया है।प्रांताध्यक्ष श्री सुनील ठाकरे ने श्री विनोद कुमार पांडेय की नियुक्ति कि अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि श्री पाण्डेय  मंदसौर  जिला तहसील एवं ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी का गठन कर प्रांतीय कार्यालय को अवगत कराएं।
====================================
श्रीमती नैना भावसार पीएचडी की उपाधि से हुई अलंकृत
मंदसौर । मंदसौर की बेटी और श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में अतिथि प्राध्यापक श्रीमती नैना भावसार पति डॉ विक्रांत भावसार को ‘सेज यूनिवर्सिटी इंदौर’ से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है।
नैना ने कहाविधि संकाय में “भारत में मानव अधिकार एवं घरेलू हिंसा” विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। श्रीमती नैना भावसार ने सेज यूनिवर्सिटी इंदौर की विधि विभाग की प्रोफेसर डॉ सुनीता श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में अपना शोध कार्य किया। श्रीमती नैना भावसार को  पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रमादेवी गुर्जर, प्राचार्य, साथी प्रोफेसर, महाविद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों एवं स्नेहीजनों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
=======================
संत सेनजी महाराज ने समाज की शिक्षा व उन्नति के लिये चिंतन किया-विधायक श्री सिसौदिया
गुजराती सेन समाज ने सेन जन्मोत्सव पर की महाआरती

मन्दसौर। गुजराती सेन समाज मंदसौर द्वारा संत शिरोमणि सेनजी महाराज 723वां जन्मोत्सव पर संजय गांधी उद्यान स्थित पं. मदनलाल जोशी सभागृह में महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया ने भी समाजजनों के साथ महाआरती में भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि सेन जयंती कार्यक्रम में उपस्थित होने का अवसर व गौरव मिला।  संत सेनजी महाराज पुरूषार्थी, परिश्रमी, महान व्यक्ति थे जिन्होंने समाज के शिक्षा, उन्नति के लिये चिंतन किया। उसी चिंतन के कारण आज सेन समाज धार्मिक, चिकित्सा, व्यापार व्यवसाय, राजनीति, पढ़ाई के क्षेत्र में तरक्की व उन्नति कर रहा है। उसके पीछे संत शिरोमणी जैसे पुरोधा है। सेनजी महाराज की कल्पना थी हमारा समाज आदर्श समाज बने वह कल्पना आज साकार होती दिख रही है। आपने कहा कि किसी भी महापुरूष को एक समाज में नहीं बांधा जाना चाहिये।  उनका चिंतन पूरे राष्ट्र के निर्माण के लिये था।
महेश गेहलोद द्वारा स्वरचित आरती की गई। प्रारंभ में अतिथि स्वागत डॉ. राजेश बोराना, शांतिलाल गेहलोद, समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष शंभुसेन राठौड़, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष अंतिम देवड़ा, पूर्व नगर युवा अध्यक्ष अर्जुन सेन राठौड़ (छोटू), पूर्व तहसील अध्यक्ष अनिल परिहार, विजय गेहलोद (गोटू), मनीष राठौड़ (मोनू), मातृशक्ति से पार्षद गरिमा भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष मालती गेहलोद, संगीता देवड़ा, मंजू सेन ने किया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सागरमल बोराना, हरिप्रसाद सौलंकी, सुरेश राठौड़, ओमप्रकाश गेहलोद, कृष्णा गेहलोद, समाज जिलाध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोद,  हितेश भाटी, नन्दकिशोर राठौड़, राजेन्द्र पंवार, राजेश परिहार, विजय खटोड़, रमेश राठौड़, रमेश देवड़ा, अमरचन्द राठौर, विनोद देवड़ा, सतीश देवड़ा, राजेश चौहान, गोपाल देवड़ा, सीमा राठोड़, सुनिता देवड़ा, वर्षा राठौड़, मेघा देवड़ा, अनुराधा देवड़ा, भावना बोराना, रेखा राठौर, मंजू राठौर, पूजा राठौर, नीलम राठौड़, मंजू गेहलोद, स्वीटी कच्छावा सहित बड़ी संख्या में समाजजन सपरिवार उपस्थित रहे।  कार्यक्रम संचालन राजेन्द्र पंवार ने किया एवं आभार अनिल परिहार ने माना।
शंभूसेन राठौर
======================
रोल बॉल लीग चैंपियनशिप का समापन
मंदसौर बुल्स दूसरी बार रोल बॉल लीग चैंपियन
मंदसौर । दो दिवसीय रोलबॉल लीग चैंपियनशिप का गरिमामय में समापन हुआ । मंदसौर बुल्स की टीम दूसरी बार रोलबॉल लीग की चैंपियन बनी । टीम के कप्तान जलज प्रकाश सिसौदिया के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंदसौर बुल्स एक बार फिर रोल लीग प्रतियोगिता 2023 का विजेता रहा ।  जबकि दूसरे स्थान पर अटैकिंग सिक्स व तृतीय स्थान का ईगल गैंग व मंदसौर स्ट्राइकर रही ।
वही जूनियर वर्ग में निशित श्रीवास्तव के सर्वाधिक गोल की बदौलत टीम महक विजेता रही । जबकि टीम देशना द्वितीय व टीम माही  तृतीय स्थान पर रही । रोलबाल लीग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विराज पारीक , सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर भावेश आसमानी, जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर कनिका दोषी रही । लीग का समापन आकर्षक आतिशबाजी के साथ हुआ ।
समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा , पीजी कॉलेज खेल अधिकारी राजू कुमार एवं वरिष्ठ खेल प्रशिक्षक अविनाश उपाध्याय थे। सभी ने फाइनल मैच का भरपूर आनंद लिया स्केटिंग के साथ बॉल लेकर चलने की तकनीक को गति के साथ नियंत्रण का सामंजस्य बताया। साथ ही नेशनल स्तर पर सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया । इससे पहले मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी दीपक शर्मा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के फुटबॉल खिलाड़ी गोवर्धन सिंह चौहान,  बाबू गुर्जर आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ।
अतिथियों का स्वागत प्रशिक्षक सचिन काले लाभांशी हेजु, टीम के कप्तान तरूण पाटीदार, सौरभ हेजु, दिव्यांशु परमार, जलज सिसौदिया, महक पारिख, देशना जैन, माही कोचेटा व धर्मेंद्र आदि ने किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव राकेश श्रीवास्तव आभार लाभांशी हेजु ने माना।

राकेश श्रीवास्तव

======================
एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से रोगी हो रहे है स्वस्थ
आर्य समाज ने शिविर को 10 दिन ओर बढ़ाया, 30 अप्रैल तक ले सकेंगे मरीज लाभ

मन्दसौर। आर्य समाज मन्दसौर के तत्वावधान में आर्य समाज मंदिर, तरणताल के सामने, मंदसौर पर आयोजित किये जा रहे विशाल एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर की अवधि 10 दिन ओर बढ़ा दी है। अब इस शिविर का लाभ रोगी 30 अप्रैल तक ले सकेंगे। शिविर मेें अभी तक कई तरह के रोगियों ने पहुंचकर लाभ उठाया है। कई रोगी तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है। रोगियों के लाभ को देखते हुए आर्य समाज ने शिविर को आगे बढ़ाया है। यह शिविर  प्रतिदिन प्रातः प्रातः 8 से दोप. 1 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दे रहे है। शिविर का अभी तक 500 से अधिक मरीज लाभ ले चुके है तथा  शिविर में विभिन्न बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जा रहा है। शिविर का रोगियों का काफी लाभ मिल रहा है। मात्र 1 घण्टे के शिविर में रोगी स्वस्थ हो रहे हे। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। 30 अप्रैल तक आयोजित इस शिविर में इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता बंशीलाल गुप्ता ने इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।
मधुसुदन आर्य

=======================
एक और निर्धन दिवंगत राजू  का अंतिम संस्कार किया बंसल ने

मंदसौर। मंगलवार शाम 4:00 बजे  जिला चिकित्सालय से श्री यादव का समाजसेवी सुनील बंसल के मो पर  फोन आया कि एक गरीब नवयुवक की मौत सुबह ही हो गई थी वह गांव बुड़ा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का रहने वाला था पिछले कुछ दिनों पहले भी उसे भर्ती कराया था वह बीमारी के चलते हैं प्रभु को प्यारा हो गया उनके परिजनों को पुलिस विभाग के द्वारा सूचित किया गया उसके जितने नजदीकी रिश्तेदार थे उनको भी फोन किया परंतु सभी ने उसके अंतिम संस्कार के लिए मना कर   दिया। श्री यादव ने थाना प्रभारी श्री अमीत  सोनी से सम्पर्क क्या  उन्होंने यादव  को बतलाया कि आप सुनील बंसल से सम्पर्क कर  अग्नी संस्कार के लिए उन्हें बता दो।
उस व्यक्ति के पास जमीन  आदि थी वह लोगों ने पहले ही बिकवा दी थी। और जब उसकी मृत्यु हुई तो किसी ने भी अंतिम संस्कार के लिए हा नहीं भरी।ऐसे में मैं तुरंत घर से निकल कर अन्तिम क्रिया का सामान लेकर  जिला चिकित्सालय में  पहुंचा जिला चिकित्सा चौकी प्रभारी यादव  से मिला व कागजी कार्यवाही पूरी कर शव को सुपुर्दगी में लिया।   नगरपालिका में श्री जाकिर भाई को फोन कर कर शव वाहन को बुलाया एवं वहां से उसे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसकी शव यात्रा गांधी चौराहे पर  होते हुए सेवा बैंक में श्रद्धांजलि अर्पित की  श्री दिलीप  राठौर दीपक  चंदेल निसार भाई कमलेश लालवानी आदि ने श्रद्धांजलि दी एवं उसे बस स्टैंड बालाजी होते हुए कैलाश मार्ग से श्मशान घाट शिवना स्थिति मुक्ति धाम जाकर उसका अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार क्या मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी का  मृतक की पहचान नाम राजू पिता बंशीलाल 35 साल लगभग ग्राम बूढ़ा के रूप में हुई। उल्लेखनीय है कि विगत 30 सालों में श्री बंसल ने सैकड़ों निराश्रित दिवंगतों का अंतिम संस्कार किया है। कोरोना काल में श्री बंसल ने 1100 लोगों की मृत्यु हुई  उन सभी अंतिम संस्कार  में   2 माह तक शमशान मैं सुबह 6 सै देर रात 2 बजे तक रहकर अंतिम संस्कार   किया।
====================
श्री जैन की मृत्यु उपरांत लायंस क्लब को दिया देहदान, किया मंदसौर आयुर्वेदिक काॅलेज को समर्पित
मंदसौर। विगत दिनों मंदसौर निवासी श्री धरनेद्र जैन का दुखद निधन हो गया था। जिसके उपरांत श्री जैन के परिवार जनों द्वारा लायंस क्लब की प्रेरणा से देहदान किया। देहदान प्राप्ति के उपरांत लायंस क्लब मंदसौर द्वारा मंदसौर आयुर्वेदिक कॉलेज को देह को समर्पित किया गया।
देहदान के समय लायंस क्लब मंदसौर अध्यक्ष लायन सुनील विजयवर्गीय, लायन सुरेंद्र नाहटा, रीजन चेयरपर्सन लायन लोकेंद्र धाकड़, लायन परमानंद  अग्रवाल, लायन विकास अग्रवाल, लायन हस्तीमल जैन,  लायन सुभाष बग्गा, लायन जितेंद्र मित्तल, लायन प्रेम पाटीदार सचिव लायन नेम कुमार गांधी उपस्थित थे।
मंदसौर आयुर्वेदिक काॅलेज की ओर से देहदान दीपक यादव और अरूण मिश्रा ने प्राप्त किया।
=================
यंग इंडिया बोल सीजन 3 का विमोचन
मंदसौर। राहुल गांधी जी हमेशा युवाओं को राजनीति में मंच प्रदान करने की बात करते है भारत की युवा आवाज को युवा मंच देने के लिए एवं लोकतंत्र में अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे भारत मे ओर प्रदेश स्तर पर ’यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का विमोचन कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता की गई’ यंग इंडिया बोल युवा आवाज का मंच है इसके माध्यम से कई युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिला है ओर राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर मिला है।
जिसमें युवा कांग्रेस के यंग इंडिया बोल के मंदसौर प्रभारी हर्ष शर्मा  शहर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नवीन शर्मा एवं युवा कांग्रेस के सभी साथी फिरोज पठान श्रीद पांडेय विश्वास दुबे दुर्गेश चंदेल हर्षल बघेरवाल राजपाल सिंह, ध्रुव बघेरवाल आदर्श जोशी सभी उपस्थित थे।
========================
समाजसेवी अनामिका जैन द्वारा संचालित आश्रय ग्रह की अब नई पहचान “कौशल्या धाम”
विधायक सिसोदिया व एसपी सुजानिया की उपस्थिति मे नवीन भवन का शुभारंभ
मंदसौर। मानसिक कमजोर महिलाओ के लिए अनामिका जन कल्याण समिति द्वारा  जो सेवा कार्य किया जा रहा है वह प्रंशनीय हे।जो अपने खुद के बारें मे कुछ नही जानती उनको आश्रय देना और उनकी सेवा करना बहुत ही साहसिक व सर्वोत्तम कार्य हे।अनामिका जैन महिलाओ को हिम्मत देने का कार्य करती है जो सरहनीय हे।
उक्त बात विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह मे नवीन परिसर कौशल्या धाम के शुभारंभ अवसर पर कही।उन्होने कहा कि यह अच्छा कार्य हे और प्रारंभ से ही व्यक्तिगत रूप से मेने साथ दिया हे और जब भी जरुरत होगी हर मदद के लिए तैयार रहूंगा।आपने 2 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की ।जिला पोलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा की समाज मे सेवा कार्य करना हर मनुस्य का कर्तव्य है।अपने लिए तो सब करते है जो दूसरो के लिए कार्य करता हे वह श्रेस्ट होता हे।
कोश्यला धाम के शुभारंभ अवसर पर अतिथी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिन्ह सोलंकी,समाज सेवी हसिना  बुआ,पुर्व जनपद अध्क्षय निर्मला जैन,विधायक प्रतिनिधि शरद जैन सन्जीत,उर्मिला तोमर,अपना घर संचालक राव विजय सिन्ह,समाज सेवी नाहरु भाई ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व डीप प्रज्वलित कर किया। समिति अधक्ष्य अनामिका जैन,प्रदीप जैन,धर्मवीर रत्नावत,विनोद जाट,दयाराम चौहान,रीना कुमावत,सईम पठान ने अतिथियो का स्वागत किया।संस्था का परिचय अनामिका जैन ने देते हुए बताया की समाज सेवियो,दान दाताओ के सहयोग से चार वर्षो से इसका संचालन किया जा रहा हे।यहा निराश्रित महिलाओ का लालन-पालन किया जाता हे साथ ही उनके द्वारा बताये जाने वाली सूचना के आधार पर उनका पुनर्वास भी कराया जाता हे।महिलाओ के लिए अभी संस्था कार्य कर रही है और भविष्य  मे पुरुषो के लिए भी कार्य करने की इच्छा हे।इस अवसर पर अतिथियो ने अनामिका जैन की माताजी का शाल ओडा कर सम्मान किया।इस अवसर पर विनय दुबेला,ड्रा योगेन्द्र कोठारी,नगर निरीक्षक अमित सोनी,जितेन्द्र पाठक,दिलिप पटवा सीतामऊ,विशाल दाबी शामगढ,जितेन्द्र कुमावत,सँजय नीमा,हरिसिंह,सँजय राठौर,इन्विलर क्लब की अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ,शशि जी मारू,सपना नाहर, सोनिया नाहर,शीतल भलाई की सप्लाई,सुधा फरक्या,
रानू भावसार, शीतल ,सीमा संजय राठौड़,
मधु पटवा,अंजना भंडारी, सईम पठान, रविंद्र बाफना, हरिदास बैरागी सहित कई समाज सेवी,दानदाता उपस्तिथ थे।ड्रा योगेन्द्र कोठारी नेआषृय गृह की सदस्यो का उपचार नि शुल्क करने की स्वुकृती दी। संचालन पत्रकार नरेंद्र धनोतीया ने किया।आभार रिना कुमावत ने माना ।
==========================
यंग इंडिया बोल सीजन 3 का मंदसौर में हुआ विमोचन
मंदसौर। राहुल गांधी जी हमेशा युवाओं को राजनीति में मंच प्रदान करने की बात करते है भारत की युवा आवाज को युवा मंच देने के लिए एवं लोकतंत्र में अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे भारत मे ओर प्रदेश स्तर पर ’यंग इंडिया के बोल सीजन 3 का विमोचन कार्यक्रम एवं प्रेस वार्ता की गई’ यंग इंडिया बोल युवा आवाज का मंच है इसके माध्यम से कई युवाओं को राजनीति में आने का अवसर मिला है ओर राष्ट्रीय स्तर और प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता बनने का अवसर मिला है जिसमें युवा कांग्रेस के यंग इंडिया बोल के मंदसौर प्रभारी हर्ष शर्मा  शहर अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नवीन शर्मा एवं युवा कांग्रेस के सभी साथी फिरोज पठान श्रीद पांडेय विश्वास दुबे दुर्गेश चंदेल हर्षल बघेरवाल राजपाल सिंह ध्रुव बघेरवाल आदर्श जोशी सभी उपस्थित थे।

युवा कांग्रेस मन्दसौर

========================

प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव आज करेंगे सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ

मंदसौर 19 अप्रैल 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि जिले के प्रभारी मंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज 20 अप्रैल 2023 को बदनावर से मंदसौर के लिए प्रस्थान करें। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 9 बजे मंदसौर आगमन एवं महाराणा प्रताप बस स्टॉप पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2 बजे पिपलिया मंडी में सांसद खेल महोत्सव समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम के पश्चात मंदसौर से बदनावर के लिए प्रस्थान करेंगे।

=====================

 निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह में नवीन परिसर कौशल्या धाम का शुभारंभ
मंदसौर।मानसिक कमजोर महिलाओं के लिए अनामिका जन कल्याण समिति द्वारा  जो सेवा कार्य किया जा रहा है वह प्रंशसनीय हे।जो अपने खुद के बारे मे कुछ नही जानती उनको आश्रय देना और उनकी सेवा करना बहुत ही साहसिक व सर्वोत्तम कार्य हे।अनामिका जैन महिलाओं को हिम्मत देने का कार्य करती है जो सराहनीय हे।
उक्त बात विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह मे नवीन परिसर कौशल्या धाम के शुभारंभ अवसर पर कही।उन्होने कहा कि यह अच्छा कार्य हे और प्रारंभ से ही व्यक्तिगत रूप से मैंने साथ दिया हे और जब भी जरूरत होगी हर मदद के लिए तैयार रहूंगा।आपने 2 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की ।जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कि समाज में सेवा कार्य करना हर मनुष्य का कर्तव्य है।अपने लिए तो सब करते है जो दूसरो के लिए कार्य करता है वह श्रेष्ठ होता हे।
कोश्यला धाम के शुभारंभ अवसर पर अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सिंह सोलंकी,समाज सेवी हसीना  बुआ,पूर्व जनपद अध्यक्ष निर्मला जैन,विधायक प्रतिनिधि शरद जैन सन्जीत,उर्मिला तोमर,अपना घर संचालक राव विजय सिंह,समाज सेवी नाहरु भाई ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।समिति अधक्ष्य अनामिका जैन,प्रदीप जैन,धर्मवीर रत्नावत,विनोद जाट,दयाराम चौहान,रीना कुमावत ने अतिथियो का स्वागत किया।संस्था का परिचय अनामिका जैन ने देते हुए बताया की समाज सेवियो,दानदाताओं के सहयोग से चार वर्षों से इसका संचालन किया जा रहा हे।यहा निराश्रित महिलाओ का लालन-पालन किया जाता हे साथ ही उनके द्वारा बताये जाने वाली सूचना के आधार पर उनका पुनर्वास भी कराया जाता हे।महिलाओ के लिए अभी संस्था कार्य कर रही है और भविष्य  मे पुरुषो के लिए भी कार्य करने की इच्छा हे।इस अवसर पर अतिथियो ने अनामिका जैन की माताजी का शाल ओडा कर सम्मान किया।इस अवसर पर विनय दुबेला,ड्रा योगेन्द्र कोठारी,नगर निरीक्षक अमित सोनी,जितेन्द्र पाठक,दिलिप पटवा सीतामऊ,विशाल दाबी शामगढ,जितेन्द्र कुमावत,सँजय नीमा,हरिसिंह,सँजय राठौर,उमेश जैन भड़का ग्रुप संयोजक,मनिष जैन आर्ट पैलेस,इन्विलर क्लब की अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ,शशि जी मारू,सपना नाहर, सोनिया नाहर,शीतल भलाई की सप्लाई,सुधा फरक्या,श्रीमती अलका जैन, रानू भावसार, शीतल ,सीमा संजय राठौड़, मधु पटवा,अंजना भंडारी सहित कई समाज सेवी,दानदाता उपस्तिथ थे।ड्रा योगेन्द्र कोठारी ने आश्रय गृह की सदस्यो का उपचार निशुल्क करने की स्वीकृति दी।संचालन पत्रकार नरेंद्र धनोतिया ने किया।आभार रिना कुमावत ने माना ।
===============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}