सम्माननीमचमध्यप्रदेश

एतिहासिक रहा यादव महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह

200 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर किया सम्मानित

नीमच। यादव समाज में कई बहुमुखी प्रतिभाएं हैं जो की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र सहित सामाजिक गतिविधियों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दे रही हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को स्थानीय टाउन हॉल मे अयोजित किया गया। जिसमें 8वी, 10वी, 12वी, सनातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं साथ ही जिला व राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने वाली प्रतिभाओं सहित विगत 2 वर्षो में शासकीय, मल्टीनेशनल कम्पनी में अच्छे स्थान पाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। प्रतिभाओ को सम्मानित करने का यह दौर प्रात 10 बजे से सायं 05 बजे तक निरंतर चलता रहा। कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन को समाजजनों ने मिलकर सफल बनाया। आयोजन में बतौर मुख्य अथिति के तौर पर नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, पुर्व नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, पुर्व यादव महासभा अध्यक्ष रतनलाल कर्णिक, यादव कम्युनिटी सेंटर अध्यक्ष चंदन सिंह हरित, कमल सगर, अखाड़ा प्रमुख मुकेश पारूआ, शाखा सभा अध्यक्ष रमेश भटनागर, समाज के वरिष्ठ प्यारेलाल चौहान, नरेश भंरग, विनोद प्लास, प्रताप प्लास सहित यादव युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र कुगंर, महासभा सचिव विकास भंरग, सुरज खूंआर, अमन भंरग, दिनेश चौहान, रामदयाल व्यास, इंदर सिंह जंयत, संजय सलोना, सुरेश सागर, सुरेश प्लास, हंसराज प्लास, प्रितम सागर, श्रीमती सावित्री बाई सलोना, अंजू यादव, कविता कुंगर, ममता जंयत, सावित्री बाई जौहरी, जमना बाई भटनागर, कार्यक्रम संचालन पुष्कर सिंह चौहान व आभार रवि गोयल ने माना तथा उक्त जानकारी यादव महासभा के जिला मीडिया प्रभारी अरूण यादव ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}