समस्यामंदसौर जिलामल्हारगढ़

प्राइवेट स्कूलों की दुकानदारी शुरु संजीत में  अपनी जेब भरने में लगे दुकानदार

 

प्राइवेट स्कुलो में पढाई के नाम पर कुछ नही ओर बच्चो से की शुल्क दो गुननी बढा दी गई

घनश्याम रावत

टिडवास-संजीत में प्राइवेट स्कुलों की बात की जाए तो बहुत कम है क्योकि मन्दसौर से 34 किमी दुर है !इसलिए अधिकारी कोई ध्यान नही देता हैं !परन्तु स्कुल के खुलने का समय हो गया है तो स्कुल के संचालको ने कही बस का कंलर कर दिया किसी ने बिलिडिग पर रग पोताई कर दी जिससे अपनी दुकानदारी चमका सके ओर गरिबो से बच्चे ले सके !बसो की बात कि जाए तो ना तो बस मैं बैठने व्यवस्था सही ढग से मिलेगी ओर बस में बच्चो को भेड बकरियो को भरते है उसी तरह भरा जाता है कोई देखने वाला नही कोई नियम नही किसी किसी स्कुल के मेजिक टेम्पो की हालत देख कर होस उड जाते है इसतरह बच्चे को बिठाया जाता हैं!

बच्चो की काफी किताबो मै भी कमिशन सेठ रहता है क्योकि एक ही दुकान से खरीदने की बोलते है

अपनी दुकानदारी चलाने के चकर में स्कुल का नाम या तो अपनी बेटी के या पिता के नाम से रख लिया ताकी अपना नाम चले प्रशासनध्यान दे ओर प्राइवेट स्कुलो की तरफ ध्यान दे ताकी छोटे बच्चो का भविष्य का सवाल हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}