सुधीर गुप्ता को मंदसौर संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया

मन्दसौर- भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 195 लोकसभा की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है मध्यप्रदेश में 24 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है। जिसमें मन्दसौर संसदीय सीट से एक बार फिर भाजपा ने *सासंद सुधीर गुप्ता* पर अपना भरोसा जताते हुए टिकट दिया है वर्तमान में मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर भाजपा का कब्जा है 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम फाइनल हो गया है लिस्ट में कई वीवीआईपी सीटों के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है पहली लिस्ट आने से पहले बीजेपी के दो बड़े नेता गौतम गंभीर और जयंतसिन्हा ने खुद ही टिकट की रेस से अलग हो गए थे पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भी नाम शामिल हैं। पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय मंत्री और राज्यमंत्री के नाम पहली सूची में शामिल है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी नाम इस लिस्ट में हैं। 34 केंद्रीयमंत्री, लोकसभा स्पीकर, दो पूर्व मुख्यमंत्री, 28 महिलाओं को पहली सूची में जगह मिली है। 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार इस लिस्ट में हैं।