खेलभोपालमध्यप्रदेश

आज से IPL की तर्ज पर मप्र में अब MPL

 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में MPL यानी T-20 लीग का उद्घाटन आज शाम 15 जून को। महान क्रिकेटर कपिल देव, BCCI के सचिव जय अमित शाह आज ग्वालियर आएंगे।

ग्वालियर में बनकर तैयार हुए क्रिकेट के नए स्टेडियम का हो सकता हैं, आज नामकरण। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के नाम से स्टेडियम का होगा नामकरण।

ग्वालियर में खेली जाने वाली मध्यप्रदेश लीग MPL टी-20 के उद्घाटन कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव और इंडिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जय शाह शामिल होंगे।

IPL की तर्ज पर पहली बार प्रदेश के ग्वालियर स्थित नए क्रिकेट स्टेडियम शंकरपुर में MPL लीग का आयोजन किया जा रहा हैं।

मप्र के इस MPL लीग में ग्वालियर चीताज, भोपाल लेपर्ड, रीवा जेगुआर, मालवा पैंथर्स और जबलपुर लायंस टीमें भाग ले रही हैं। खिलाड़ियों एवं टीमों को लाखों/करोड़ो ₹ में 10 साल के लिए अनुबंधित किया हैं। आज पहले मुकाबले में ग्वालियर के कप्तान वेंकटेश अय्यर होंगे तो हमारे “मालवा” के कप्तान रजत पाटीदार।

MPL का सीधा प्रसारण शाम 7:15 बजे से चैनल स्पोर्ट्स-18 पर किया जाएगा। इसके अलावा आप JiO सिनेमा App को डाउनलोड कर इन रोमांचक मुकाबलों का लुफ़्त उठा सकते हैं।

स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों की है क्षमता

कार्यक्रम से जाने से पहले मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ग्वालियर का नया स्टेडियम मध्य प्रदेश में क्रिकेट को नए आयाम देगा. इसके लिए सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद किया. साथ ही कहा कि उन्होंने एमपीसीए की मदद से एक बड़ा स्टेडियम यहां स्थापित कराया है, जिसकी क्षमता 50 हजार दर्शकों की है. हालांकि अभी 27 हजार कैपेसिटी के साथ यह स्टेडियम शुरू किया जा रहा है. साथ ही यहां एमपीएल की भी शुरुआत की गई है, जो मध्य प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत है और यह उम्मीद करेंगे कि क्रिकेट की दुनिया में यह नया स्टेडियम बहुत कीर्तिमान बनाएगा.

कपिल देव ने एमपीएल और स्टेडियम की तारीफ की

भारतीय क्रिकेटर और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि इस बात की उम्मीद है कि भविष्य में ग्वालियर के स्टेडियम पर आईपीएल समेत कई बड़े मैच खेले जाएंगे, सिर्फ वनडे मैच ही नहीं बल्कि टेस्ट मैच भी खेले जाएं. मेरा ग्वालियर से बहुत पुराना रिश्ता है. मैं पहली बार 1982 में यहां आया था और आज फिर एक बार मौका मिला है. यहां आने का बहुत अच्छा लग रहा है. MPL के लॉन्च के साथ ही पहला मैच ग्वालियर चीताज़ और मालवा पैंथर्स के बीच आयोजित हुआ. मैच से पहले डॉक्टर मोहन यादव ने MPL की सभी पांचों टीमों के कैप्टन के साथ हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}