मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही , 15 करोड़ नगद, विदेशी मुद्रा सहित मोबाइल और कंप्यूटर उपकरण जप्त
मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही , 15 करोड़ नगद, विदेशी मुद्रा सहित मोबाइल और कंप्यूटर उपकरण जप्त

मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही , 15 करोड़ नगद, विदेशी मुद्रा सहित मोबाइल और कंप्यूटर उपकरण जप्त

असलम खान – संस्कार दर्शन न्यूज
उज्जैन संभाग आईजी संतोष कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के इतिहास में सट्टे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर अपराधों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान चल रहा है उसी के तहत उज्जैन क्राईम ब्रांच, सायबर टीम व थाना नीलगंगा एवं खाराकुंआ पुलिस ने कारवाई की जिसमे मिली बड़ी सफलता ।
आई जी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय एप्लीकेशन उपयोग करते कुल 09 पंटर गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पियूष चोपड़ा फरार ,कुल 41 मोबाईल फोन, 19 लेपटॉप, 05 मैक-मिनी, 01 आईपैड, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय सिमें, 02 पेन्ड्राईव, 03 मेमोरी कार्ड सहित अन्य संचार उपकरण के साथ साथ 15 करोड नगदी सहित भारी मात्रा में विदेशी करंसी जप्त की गई
लेन-देन के करोडों के हिसाब-किताब भी जप्त कीए गए आई जी ने बताया कि हाइटेक एप्लीकेशन एवं हाइटेक डिवाइसों के माध्यम से संचालित किया जाता था सट्टा। गिरफ्तारशुदा आरोपी पंजाब, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के निवासी सट्टे के तार राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फैले पुरी रात चली कार्यवाही एवं नोटों की गिनती, बैंक से मशीन बुलाकर सुबह नोटो की गिनती की गई।