विधायक मारू ने रामपुरा तालाब के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया, गुणवक्ता पर उठाए सवाल, कार्रवाई के दिए निर्देश

रामपुरा। नगर प्रवास के दौरान आज विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने रामपुरा तालाब में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुणवक्ता पर सवाल उठाए। जांच के नमूने लिए और नगर परिषद सीएमओ ओर इंजीनियर को फटकार लगाई। तहसीलदार को बुलाकर मोके पर पंचनामा बनाया और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
रामपुरा में तालाब में जीर्णोद्धार एवं नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। गुरुवार को विधायक मारू रामपुरा तालाब पहुचे। निर्माण कार्य की गुणवक्ता देखी इस पर घटिया निर्माण मिलने पर श्री मारू ने नगर परिषद सीएमओ, इंजीनयर ओर सबंधित अधिकारियो को मोके पर बुलाया। श्री मारू ने कहा भाजपा सरकार नगर विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है। लेकिन आप निर्माण की गुणवक्ता पर बिल्कुल ध्यान नही दे रहे है ठेकेदार अपनी मन मर्जी माफिक काम कर रहे है। निर्माण कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
विधायक मारू ने संबधित अधिकारियों को फटकार लगाई ओर तालाब निर्माण कार्य कार्य के जांच नमूने लिए। मौके पर तहसीलदार को बुलाकर पंचनामा बनाया और और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए वहीं जांच नमूने आने तक निर्माण कार्य को बंद करने के निर्देश दिए। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष गोपाल जी गुजर .नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू जागीदार, करुण माहेश्वरी, दीपक मरच्या , पार्षदगण आदि उपस्थित थे
रिंगवाल का भी किया निरीक्षण मिली खामियां
रामपुरा तालाब के साथी ही विधायक मारू ने रामपुरा रिंगवाल का भी निरीक्षण किया यहां भी खामियां मिली इस पर श्री मारू ने जल संसाधन विभाग के एसडीओ हिमांशु भाभोर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मारू ने कहा रिंगवाल मजबूत यहां पर हो रहा निर्माण का गुणवत्ता वाला हो निर्माण कार्य के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही है इसकी जांच हो लापरवाही कार्रवाई की जाए। घटिया निर्माण पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई हो जनता ने विकास और विकास को देखकर ओर भाजपा पर विश्वास जताया हैं इस पर चल रहे विकास कार्य गुणवत्ता विहीन हो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।