भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

बीजेपी का नो- रिपीट फार्मुला, 50 विधायको के टिकट काटने की तैयारी

======================

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को फतह करने का बीजेपी ने प्लान बना लिया है। बीजेपी नो-रिपीट फार्मूले को मध्य प्रदेश चुनाव में अमलीजामा पहनाने की कवायत में है, जिसके तहत पुराने नेताओं का टिकट काटकर उनकी जगह पर नए और युवा चेहरे को उतारने की रणनीति है। इसके लिए भाजपा अपनी मौजूदा 40 से 50 विधायक को और एक दर्जन सांसदों का टिकट काट सकती है। बीजेपी इस फार्मूले पर गुजरात और उत्तर प्रदेश में चुनावी जंग फतह कर चुकी है। और अब देखना है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी क्या सियासी करिश्मा दिखती है?

मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी हर संभव कोशिश में जुटी है। सुबे की कमजोरी माने जाने वाली 39 विधानसभा सीटों पर भाजपा ने पहले ही अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं। और बाकी सीटों के लिए भी जिताउ कैंडिडेट उतारने की रणनीति पर मंथन कर रही है। बीजेपी ने मौजूदा विधायकों के लेकर सर्वे कर रही है। मध्य प्रदेश में दूसरे राज्यों के विधायकों को भी भेज कर एक रिपोर्ट तैयार कराई है। विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए बीजेपी नो रिपीट फार्मूले को आजमाने की कवायत में है। मध्य प्रदेश में मौजूद जिन विधायकों के खिलाफ उनके ही क्षेत्र में माहौल सही नहीं है। या फिर जिनकी उम्र 70 प्लस हो रही है उन विधायकों की जगह नए चेहरे को टिकट दिए जा सकते हैं।

सांसदो को विधायकी लड़ाने का फार्मुला

बीजेपी मध्य प्रदेश में अपने कई सांसदों का टिकट काटकर विधानसभा चुनाव के रण में उतर सकती है। बीजेपी सांसदों को विधायकी का चुनाव लड़ने के पीछे विपक्षी के मजबूत उम्मीदवारों को कड़ी चुनौती देने की स्ट्रैटेजी है। बीजेपी के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह फार्मूला मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।

भाजपा का नो-रिपीट फार्मुला हिट रहा

बीजेपी का नो-रिपीट फार्मूला कई राज्यों में हिट रहा है। मोदी शाह के इस अचूक प्लान से बीजेपी गुजरात में पिछले 27 वर्षों से सत्ता में लगातार बनी हुई है। बीजेपी गुजरात में हर बार अपने 25 फ़ीसदी मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरे को उतरती है। 2022 में यूपी चुनाव में भी बीजेपी ने इसी फार्मूले को आजमाया था, और मध्य प्रदेश के चुनाव में भी सत्ता विरोधी लहर को मात देने के लिए अपने कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है। पार्टी कई मौजूदा विधायकों के टिकट कर सकती है और उनकी जगह पर नये चेहरों को उतार सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}