मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 जुन 2024 शनिवार

 

 

 

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के लिए नूतन खेल परिसर में काउंट डाउन कार्यक्रम आयोजित किया गया

मंदसौर 14 जून 24/ आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। प्रत्येक वर्ष 21 जून
को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। उसी तरह इस वर्ष भी योग दिवस मनाया जायेगा। 21 जून
2024 को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के उपलक्ष्य में जिला आयुष विभाग द्वारा आज प्रातः 7 से 8
बजे दशपुर योग संस्थान नूतन खेल परिसर में प्रोटोकॉल के अंतर्गत काउंट डाउन कार्यक्रम आयोजित किया
गया। योग से तन मन को शक्ति मिलती है। निरोगी बनने के लिए योग आवश्यक है। हर व्यक्ति को योग को
अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के विभिन्न धार्मिक,
सामाजिक संस्थाओ, शासकीय सेवकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियो, शिक्षको सहित समाज के सभी
वर्ग के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है। इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर,
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, अन्य अधिकारी
गण, कर्मचारी गण, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, जागरूक नागरिक मौजूद थे। अंत में अतिथियों द्वारा 21
जून को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई ।

==========

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत चंबल घाट पर किया श्रम दान

मंदसौर 14 जून 24/ मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक जल स्रोतों की सफ़ाई हेतु आयोजित जल गंगा
संवर्धन अभियान अन्तर्गत गांधीसागर में चंबल नदी के घाट पर वन विभाग, ग्राम पंचायत गांधीसागर एवं
ग्रामीणों के सहयोग से सफाई अभियान चलाकर घाट पर श्रमदान किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के
माध्यम से वर्षा ऋतु के पूर्व प्राकृतिक जल स्रोतों की सफ़ाई, जल स्रोतों के आस पास एकत्रित कचरे को साफ़
करना , जल स्रोतों के कैचमेंट क्षेत्र की सफ़ाई तथा जल स्रोतों के गहरीकरण के कार्य किए जा रहे है। ताकि
जन मानस को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक किया जा सके।
सफाई अभियान के उपरांत चंबल घाट के आस पास के क्षेत्र में रहवासियो के साथ बैठक का आयोजन
किया गया। जिसमें वन मंडल अधिकारी मंदसौर श्री संजय रायखेरे, अधीक्षक गांधीसागर श्री राजेश
मंडावलिया एवं ग्राम पंचायत सरपंच एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस दौरान सभी ग्रामीणों को प्रति
माह पूर्णिमा के दिन चंबल घाट क्षेत्र में सफ़ाई की शपथ दिलाई ।

==========
जल प्रदाय योजना अंतर्गत विभिन्‍न ग्रामों में सिखाया जल गुणवत्‍ता परीक्षण
मंदसौर 14 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गांधीसागर 1 समूह जल प्रदाय योजना
अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्रामीणों
को जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु एफटीके के माध्यम से जल की गुणवत्ता परीक्षण करना सिखाया गया ।
पर्यावरण बचाने हेतु सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने का कार्य
करना चाहिए जिससे हम हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें और हमारे पशु-
पक्षी भी सुरक्षित रह सकें । हम सभी को वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु पौधा रोपण वही करें
जहां पानी हो, इससे हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े होंगे इसलिए पौधा रोपण स्थान
और जगह देखकर ही करें। प्रकृति की रक्षा, पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी को शपथ दिलवाई गई l

=============

ग्राम मुंजाखेड़ी में लगातार जारी है तालाब गहरीकरण का काम

मंदसौर 14 जनू 24/ ब्लॉक समन्वयक श्रीमती अर्चना जी भट्ट के द्वारा बताया गया कि ग्राम मुंजाखेड़ी
में जन सहयोग से तालाब गहरीकरण के कार्य श्रमदान कर लगातार तालाब से मिट्टी निकालकर खेतों में डाली
जा रही है। जिससे खेतो में फसल की अच्छी पैदावार होने से किसानों को लाभ मिलेगा l साथ ही तालाब
गहरीकरण से बारिश के पानी को रोककर संग्रहीत किया जायेगा। जिससे आस पास के खेतो में फसलों को
पानी पिलाने में आसानी होगी ओर पानी की कमी दूर होगी। आस पास के कुँए भी रिचार्ज होते रहेगें।

==============

शामगढ़ स्थित बावड़ी में जनसहयोग द्वारा किया श्रम दान

मंदसौर 14 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शामगढ़ स्थित बावड़ी में जनसहयोग से
श्रमदान किया। बावड़ी की साफ-सफाई करने में सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियो ने भी भरपूर योगदान
दिया। ग्रामीणों जनों के साथ हर गांव का दल तालाब, नाले की सफाई में जुट गया है। सैकड़ो महिला, पुरूष
तथा युवा, समाजसेवी श्रमदान कर रहे हैं। श्रम दान के दौरान महिलाओं, पुरुषों में विशेष उत्साह दिख रहा
था, श्रमदान के दौरान सभी जल संरक्षण के गीत भी गा रही है। श्रमदान के बाद सभी में खुशी की लहर
दिखने लगी, सभी ने लगातार सफाई का संकल्प लिया। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत भूमि जल व
वर्षा जल को सहेजने के लिए पुरानी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है। यह
अभियान 16 जून तक चलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हाथ बटाया। भूमि का
जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। हमें वर्षा जल सहेजने के लिए साझा प्रयास करने होगें।

============
फसलों के लिए डीएपी से ज्यादा उपयोगी है एनपीके

मंदसौर 14 जून 24/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के किसानों
को खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए डीएपी के स्थाान पर एनपीके उर्वरक का उपयोग करने की
सलाह दी जाती है। फसलों के लिए मुख्यत: नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश पोषक तत्व आवश्‍यक होते है।
डीएपी की तुलना में एनपीके अच्छा उर्वरक होता है, क्योंकि इसमें पोटाश की मात्रा का भी समावेश होता है
। अत: कृषक भाईयों से अनुरोध है, कि खरीफ में डीएपी उपलब्धत नही होने पर उसके स्थान पर एनपीके का
उपयोग करें।

=============

बिजली चोरी की राशि नहीं भरने पर होगी दंडात्‍मक कार्यवाही
10 आरोपियों को गिरफ्तार कर वसूली राशि

मंदसौर 14 जनू 24/ श्री राजेश चंद्र जैन अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं. लि. मंदसौर द्वारा बताया
गया कि विशेष न्‍यायाधीश विद्युत अधिनियम न्‍यायालय के द्वारा बिजली चोरी के प्रकरणों में कुल 10
आरोपीगण जिसमें 7 भावगढ़, 1 गुर्जरबडिया, 1 कचनारा एवं 1 नारायणगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेजा
गया। जिसके उपरांत उनके द्वारा बिजली चोरी की राशि न्‍यायालय में जमा किये जाने पर उन्‍हें जेल से
मुक्‍त किया गया। ऐसे उपभोक्‍ता जिनके प्रकरण न्‍यायालय में लंबित है वे गिरफ्तारी एवं जेल जाने से
बचने हेतु बिजली चोरी की राशि जमा करावे अन्‍यथा उनके विरूद्ध दंडात्‍मक कार्यवाही की जावेगी।

==========

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 25 जून को

मंदसौर 14 जनू 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया जिला
पंचायत साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा
विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में 25 जून को दोपहर 1.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की
जाएगी।

============

विकास कार्यों के लिए नगरीय निकायों को 132 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत
मंदसौर 14 जून 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंतव्य अनुरूप और नगरीय विकास एवं
आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देश पर, विभाग के आयुक्त श्री भरत यादव ने नगरों में
विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 132 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है, जिनमें मुख्यतौर पर
सड़क अनुरक्षण के लिए 418 निकायों को 24 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। वहीं 12 करोड़
का समेकित अनुदान 334 निकायों को स्वीकृत किया गया है। इसी तरह वैट कर क्षतिपूर्ति के तहत 48
करोड़, 418 निकायों को और पर्यटन स्थलों के विकास के लिए एक करोड़ रुपए की राशि 13 निकायों
को स्वीकृत की गई है। मुद्रांक शुल्क के अंतर्गत 31 करोड़ की राशि 411 निकायों को स्वीकृत की गई
है। 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा अनुसार 16.77 करोड़ रुपए की राशि भोपाल और जबलपुर एयर
क्वालिटी इंप्रूवमेंट के लिए स्वीकृति गई है।

============

एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित

15 जून से 31 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

मंदसौर 14 जून 24/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा म.प्र. खेल पुरस्कार-2024 अंतर्गत
एकलव्य, विक्रम, विश्वामित्र, प्रभाष जोशी एवं लाइफ-टाइम एचीवमेंट पुरस्कार के लिये ऑनलाइन
आवेदन 15 जून से 31 जुलाई, 2024 तक आमंत्रित किये जा रहे हैं। खेल और युवा कल्याण के नवीन
“पुरस्कार नियम-2021’’ के अनुसार विगत 5 वर्षों (एक अप्रैल, 2019 से 31 मार्च, 2024) में अर्जित
खेल उपलब्धियों के आधार पर पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। साहसिक खेल- समुद्र, जमीन एवं वायु
आधारित खेल के लिये भी विक्रम एवं एकलव्य पुरस्कार के लिये आवेदन आमंत्रित किये जा रहे
हैं।पुरस्कार के लिये पात्रता, पुरस्कार राशि एवं अन्य शर्तें विभागीय
वेबसाइट http://dsywmp.gov.in/ पर उपलब्ध हैं। आवेदन विभागीय वेबसाइट पर दी गई
लिंक https://anudan.dsywmp.gov.in/ से तथा प्ले-स्टोर से खेल और युवा कल्याण
(DSYWMP) के “Anudan” एप डाउनलोड करके भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की प्रति (जिस पर पंजीयन क्रमांक अंकित हो) के साथ
खेल प्रमाण-पत्र एवं अन्य अभिलेख की छायाप्रति संबंधित जिले के जिला खेल और युवा कल्याण
कार्यालय या फिर संचालनालय खेल और युवा कल्याण, टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में 31 जुलाई,
2024 तक जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र खेल पुरस्कार के
लिये मान्य नहीं किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये आवेदक संचालनालय खेल और युवा कल्याण,
तात्याटोपे स्टेडियम और निकटतम जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

================

मध्यप्रदेश के 15 GAVI जिलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य

जीरो डोज़ इम्प्लीमेंटेशन प्लान कार्यशाला में कार्ययोजना के प्रति किया गया उन्मुखीकरण
मंदसौर 14 जून 24/ प्रदेश के ऐसे ज़िले जहाँ पर टीकाकरण विहीन बच्चों का बाहुल्य है वहाँ
टीकाकरण की सघनता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा
कार्ययोजना का निर्माण किया जा रहा है। कार्ययोजना निर्माण और क्रियान्वयन के लिए यूएनडीपी के
सहयोग से भोपाल में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स की 1 दिवसीय 0 डोज इमप्लिमेंटेशन प्लान कार्यशाला हुई।
उल्लेखनीय है कि भारत शासन ने 11 राज्यों के 143 जिलों का चयन किया है (जिसमें मध्यप्रदेश के 15
जिले शामिल हैं) जहां 1 वर्ष तक के 0 डोज प्राप्त बच्चों की संख्या अधिक पायी गई है। मिशन संचालक
एनएचएम श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग के लिए महत्वपूर्ण अवसर है कि
टीकाकरण में पीछे रह गये क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का विशेष सहयोग प्राप्त होने जा रहा है। उन्होंने
स्वास्थ्य विभाग के अमले को इस मौक़े लाभ लेकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास
करने और संस्थाओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। कार्यशाला में
एन०एच०एम० के उपसंचालक, सीएमएचओ, डीईओ तथा टीकाकरण पार्टनर एजेंसी के सदस्य उपस्थित
थे।

==========

मॉनिटरिंग एवं रिकॉर्ड संधारण के लिए डिजिटल तकनीक का प्रयोग

डब्ल्यू.एच.ओ. द्वारा समस्त जिलों की कार्ययोजना 30 जून तक कम्प्यूटरीकृत कर ली जायेगी।
यूएनडीपी के सहयोग से 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों का टीकाकरण रिकॉर्ड यूविन पोर्टल में अपडेट किया
जायेगा। जे.एस.आई. द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेटर के मॉड्यूल आधारित प्रशिक्षण 30 जुलाई तक पूर्ण
किया जायेगा। यूनीसेफ द्वारा शीघ्र ही एकीकृत मेन्टिरिंग मॉनीटरिंग एप का उपयोग कर सुपरविजन टूल
दिया जायेगा। जिससे जिले एवं ब्लॉक में पायी गई कमियों का सुधार उसी दिन किया जा सकेगा।

नियमित समीक्षा

डब्ल्यू.एच.ओ. की निगरानी में प्रदेश में 200 फील्ड मॉनीटर सत्र स्थल एवं घर-घर जाकर रिपोर्ट
तैयार करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करेंगे और
ऐक्शन टेकन रिपोर्ट राज्य टीकाकरण प्रकोष्ठ को प्रेषित करेंगे। प्रतिरोधी परिवारों के लिये विशेष
कार्ययोजना बनायी जाएगी।

1 भी घर, 1 भी बच्चा टीकों से वंचित न रहे

यूएनडीपी के राष्ट्रीय सलाहकार डॉ प्रदीप हलदर ने कहा कि 1 वर्ष के भीतर जिन्हें 1 भी डोज
डी.पी.टी. युक्त (पेन्टाविलेंट) वैक्सीन प्राप्त नहीं हुई हैं उन्हें जीरो डोज अंतर्गत रिपोर्ट माना जायेगा। घर-
घर सर्वे में 0 से 1 वर्ष के बच्चों के जीरो टीकाकरण डोज की सूची तैयार की जायेगी। 1 भी घर, 1 भी बच्चा
टीकों से वंचित न रहे इसकी योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा। राष्ट्रीय तकनीकि विशेषज्ञ,
यूएनडीपी नई दिल्ली डॉ पंकज सुमानी ने प्रदेश में एन.एफ.एच.एस. 1 (1992-93) 35% पूर्ण
टीकाकरण से एन.एफ.एच.एस. 5 (2019-21) 76% प्रदेश की प्रगति की सराहना की। एक भी बच्चा
अटीकाकृत न रहे इसके लिए अभिभावकों में जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील
क्षेत्र जैसे झुग्गी स्थल, घुमक्कड़ आबादी, प्रतिरोधी, जनजाति बाहुल्य एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में विशेष
ध्यान देते हुए IRMMA (आइडेंटिफाई, रीच, मॉनिटर, मेजर, एडवोकेट) योजना पर कार्य करना होगा।
संचालक, टीकाकरण डॉ संतोष शुक्ला ने बताया कि GAVI (ग्लोबल अलायन्स फॉर वैक्सीन एंड
इम्यूनाइजेशन) अंतर्गत चयनित 15 जिलों (बालाघाट, बड़वानी, भिंड, मंदसौर, मुरैना, पन्ना, राजगढ़,
रीवा, सतना, शिवपुरी, सिंगरौली, सीहोर, ग्वालियर, विदिशा एवं दमोह) में कुल 97 ब्लॉक शामिल
किये गये हैं।

==========

कैलाशचन्द्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की 

नारायणगढ़। थाना क्षेत्र के ग्राम हरसोला निवासी कैलाशचन्द्र पिता नंदराम प्रजापत (55) (हाल मुकाम- प्रतापगढ़) ने शुक्रवार दोपहर एक बजे अपने ही खेत पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सुचना मिलते ही नारायणगढ़ थाने में पदस्थ एसआई राजाराम वर्मा मौके पर पहुंचे। फिर ग्रामीणों की मदद से शव को फंदे से उतारा और पंचनामा बनाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगढ़ पहुंचाया। जहां से पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

मामले को लेकर नारायणगढ़ थाना प्रभारी अनिल सिंह रघुवंशी का कहना है कि, गांव हरसोल के कैलाशचंद पिता नंदराम प्रजापत ने अपने ही खेत पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

============

पी.जी. कॉलेज मंदसौर के डॉ. अनिल कुमार आर्य बाली (इंडोनेशिया) में करेंगे शोधपत्र का वाचन
मंदसौर। पी.जी. कॉलेज मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रो. अनिल कुमार आर्य, (सहायक प्राध्यापक, संस्कृत) हिन्दू यूनिवर्सिटी नेगरी, बाली, इंडोनेशिया एवं  साहित्य चयन युवा संवाद फाउंडेशन दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 जून से 16 जून 2024 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय साहित्य शोध संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे। यह शोध संगोष्ठी बाली के हिंदू यूनिवर्सिटी नेगरी सुग्रीव, देनपसार बाली के सभागार में आयोजित होगी। इस महोत्सव में भारत के पचास से अधिक साहित्यकारों व पत्रकारों के अलावा विश्व के कई देशों के शोध एवं साहित्य से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया है।
इस अंतर्राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में डॉ. अनिल कुमार आर्य  “वैदिक साहित्य में निहित विश्वबन्धुत्व एवं मानवीय मूल्यों की प्रासंगिकता” विषय पर आधारित अपने शोधपत्र का वाचन करेंगे। इससे पूर्व प्रो. अनिल कुमार आर्य यू.ए. ई., अमरीका, कनाडा एवं यूरोप के कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और विश्व के अनेकों विश्वविद्यालयों में अपने शोधपत्र का वाचन कर चुके हैं। इस बाली, इंडोनेशिया एवं वियतनाम की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक यात्रा हेतु प्रो. आर्य के साथ उनकी पत्नी, पी.जी. कॉलेज की पूर्व छात्रा एवं विद्या सागर कॉलेज इंदौर में एम. एड. पाठ्यक्रम में अध्ययनरत आराधना पाटीदार ने भी शोध पत्र वाचन के लिए प्रस्थान किया।
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी एवं प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने दोनों प्राध्यापकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर कहा कि यह अत्यंत हर्ष एवं गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रो. अनिल कुमार आर्य अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी दुबई में सहभागिता करेंगे एवं महाविद्यालय के यश को विश्व में चारों ओर बढ़ाएंगे।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने संस्कृत विभाग के प्रो. अनिल कुमार आर्य को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

 

===================

अभिनन्दननाथ मंदिर के स्थापना दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम आज से

मन्दसौर। अभिनंदन नगर स्थित श्री 1008 अभिनंदननाथ दिगंबर जैन मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन 15 व 16 जून को किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए डॉ.चन्दा भरत कोठारी ने बताया गत वर्ष मुनि श्री आदित्यसागरजी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित भव्य पंचकल्याणक महोत्सव के साथ नवनिर्मित जिनालय में मूलनायक के रूप में चौथे तीर्थंकर भगवान अभिनन्दननाथजी की दिव्य प्रतिमा विराजित की गई थी, साथ ही अन्य जिनबिम्बों को भी स्थापित किया गया था। अब स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्यता के साथ प्रथम स्थापना दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
जिनालय ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन ने बताया दो दिवसीय महोत्सव के तहत आज 15 जून शनिवार को प्रातः 8 बजे से भक्तामर विधान एवं रात्रि को 7.30 बजे से संगीतमय महाआरती तथा महिला मंडल द्वारा भव्य नाटक ‘टीले का रहस्य’ एवं अन्य सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा भक्ति का आयोजन रखे गये है। तथा कल 16 जून, रविवार को प्रातः 8 बजे शिखर शिलान्यास एवं भव्य श्रीजी की रथ यात्रा का आयोजन रखा गया है।
जिनालय ट्रस्ट ने अधिक से अधिक संख्या में समस्त समाजजनों से पधारकर धर्म की शोभा बढ़ाएं जाने का निवेदन किया गया है।

=============

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}