जावरा मंदिर में गौ वंश का कटा सर मिला, जावरा बंद, पुलिस ने दो आरोपीयों को लिया हिरासत में
रतलाम के जावरा के शंकर जी के मंदिर में गौ वंश का कटा हुआ सर मिलने के बाद जावरा बंद हो गया। शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी।जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो से तीन लोगों को राउंड उप भी किया है ।
मंदिर से गोवंश का कटा हुआ सर अभी हटा लिया गया है और साफ सफाई कर दी गई है।
वहीं घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने जो दुकान आज सुबह खुल गई थी वह भी बंद करवा दी है। संगठन के द्वारा प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने के लिए आहान किया गया।
घटना को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडेय ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और उन्होंने कहा है कि वह पुलिस से संपर्क में है आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक के फेस बुक से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जावरा शहर अंतर्गत शंकर मंदिर परिसर में गाय के अवशेष फेकने वाले दोनो आरोपी पुलिस हिरासत में। दोनो आरोपियों के विरुद्ध की जा रही वैधानिक कार्यवाही ।
मामले को लेकर जावरा शहर काजी द्वारा मजम्मत निंदा पत्र जारी किया गया जिसमें कहा गया कि जावरा में बीती रात हुए मंदिर वाले नागवार घिनौने मसले की मुस्लिम कौम सख्त मजम्मत निंदा करता है और शासन प्रशासन से गुजारिश करता है कि दोषी का किसी भी मजहब से ताअल्लुक हो उसे बक्शा ना जाए और जल्द घर पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ।
शहर काजी जावरा अवाम से गुजारिश करते हैं कि शहर की फिजा को कायम रखें सभी सुकून और इत्मीनान बनाए रखें। आवाम ए एहले सुन्नत सुकून से जुम्मा नमाज़ अदा करें सोशल मीडिया पर कोई काबिले एतराज बात न करें प्रशासन अपना काम बखूबी अंजाम दे रहा है। हाफिज भुरु भाईजान शहर काजी जावरा