लाडली बहना की बिना जानकारी के लाभ परित्याग , सरकारी तंत्र की लापरवाही , बहना परेशान

सीएम हेल्पलाइन पर न्याय की गुहार लगाती लाडली बहना
खेताखेडा (ईश्वर सुर्यवंशी)- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व संचालित की गई लाडली बहना योजना में प्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं को पात्रता के अनुसार लाभ दिया जा रहा मध्य प्रदेश शासन द्वारा 2023 मैं लाडली बहनाओं को शुरुआत के तौर पर हर माह की 10 तारीख को ₹1000 खाते में डालना शुरू किए गए बाद में राशि को बढाकर हर माह लाडली बहनों के खातो मे 1250 रुपये डाले जा रहे मध्य प्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाडली बहना योजना महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हुए संचालित की गई पात्रता के अनुसार प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं से फॉर्म भरे गए जिसके बाद महिलाओं को योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ
जानकारी के अनुसार मंदसौर जिले सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में निवासरत सैकड़ो लाडली बहनाओं के खाते में राशि डलना बंद हो चुकी है लाडली बहना योजना में लाभ प्राप्त कर चुकी अधिकतर महिलाओं द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी एवं सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल करके शिकायत दर्ज भी कराई परंतु महिलाओं को संतुष्टि पूर्वक जवाब प्राप्त नहीं मिला जानकारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन 181 पर सैकड़ो प्रकरण लाडली बहनाओं के दर्ज किए गए लाडली बहना योजना में लाभ प्राप्त कर चुकी महिलाओं ने बताया कि शुरुआत के तौर पर पात्रता के अनुसार हर माह की 10 तारीख को हमारे खाते में पैसे डालते थे लेकिन अब पैसे खाते में नहीं डल रहे जिसकी शिकायत भी की गई संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आपके स्वयं के द्वारा लाडली बहना योजना का लाभ परित्याग किया गया लेकिन महिलाओं का मानना है उनके स्वयं के द्वारा लाभ परित्याग नहीं किया ना ही लिखित मे योजना से लाभ त्यागने संबंधित दस्तावेज नही दिया ऐसे में महिलाओं के बिना जानकारी के लाभ परित्याग हो रहा है लाडली बहना योजना से वंचित हुई महिलाओं ने बताया कि वह योजना की शर्तों के अनुसार पात्र हैं उसके बावजूद भी सरकारी तंत्र की गलतियों की वजह से उन्हें अपात्र कर योजना से वंचित किया जा रहा है
जिससे महिलाओं के खाते में अब लाडली बहना योजना के पैसे डलना बंद हो चुके स्थानीय जिला प्रशासन को इस और ध्यान आकर्षित कर लाडली बहनाओं की समस्याओं का हल करना चाहिए
क्या है लाभ परित्याग ➡
पडताल मे जानकारी सामने आई की लाडली बहना योजना के अधिकारीक वेबसाइट पर लाभ परित्याग संबंधित एक फॉर्मेट दिखाई दे रहा है जिसमें लाभ परित्याग संबंधित जानकारी भरना होती हैं योजना मे लाभ परित्याग वाले बटन को क्लिक करना होता है उसके बाद लाडली बहना योजना का क्रमांक समग्र आइडी और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होता है फिर उसके बाद लाडली बहना योजना मे रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाता है रिटर्न ओटीपी नंबर फार्मेट मे जमा करने के बाद फार्म सबमीट किया जाता है यह सब प्रोसेस पुरी करने के बाद महिलाओं को लाडली बहना योजना से आउट किया जाता है जिससे महिला को लाडली बहना योजना का लाभ मिलना बंद हो जाता है