मंदसौरमंदसौर जिला
जल निगम के ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा किसानों के साथ छलावा- दीपक गुर्जर

मंदसौर। जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि बीते कई दिनों से किसानों द्वारा उन्हें कहा जा रहा था कि जल निगम के ठेकेदारों द्वारा जिले भर में पाइपलाइन के लिए खुदाई की जा रही है जिसकी वजह से किसानों की निजी पाइप लाइन को काफी क्षति पहुंची है इससे जिले भर के किसानों को लाखों रूपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है और जब किसानों द्वारा जल निगम के ठेकेदारों से इस बाबत शिकायत की तो ठेकेदारों ने इस पर कोई भी जिम्मेदारी ना लेते हुए ये कहा कि इस टूटफुट में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है। गुर्जर ने कहा कि उन्होंने जल निगम के अधिकारी वीरेंद्र परिहार से फोन पर बात की तो जल निगम के अधिकारी श्री परिहार ने स्पष्ट कहा कि ठेकदारों और निगम के बीच हुए अनुबंध में इस बात का विशेष उल्लेख है कि यदि खुदाई के दौरान किसानों की निजी पाइप लाइन टूटती है तो उसे सुधारने की जिम्मेदारी ठेकेदार की रहेगी,लेकिन इस बात का पालन जिले भर में चल रहे कार्य के दौरान किसी ठेकेदार ने नहीं किया है। और जब इसी विषय को लेकर जब जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर ने नंदावता, करनाखेड़ी, राकोदा के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण किया तो देखा कि हालात बद से बदतर हो गए हैं। लगभग 10 दिनों में बारिश होने वाली है और ग्रामीण क्षेत्रों की स्थितियां खराब हो चुकी है, काम अधूरे पड़े हैं। जिला पंचायत सदस्य गुर्जर ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से जिला प्रशासन से किसानों की इस अतिमहत्त्वपूर्ण विषय पर संज्ञान लिए जाने हेतु उचित कदम उठाए जाने का अनुरोध किया।