
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- नीमच जिले का शहर कुकड़ेश्वर मे हवा आंधी तूफान चलने से पान की खेती करने वाले कृषकों की पनवारियां हुई जमीन डोज कुकड़ेश्वर नगर परिषद के अंतर्गत तमोली समाज परंपरा गत रूप से पान की खेती करताआरहा है उक्त तमोली समाज के गरीबन 500 परिवार पान की खेती से जुड़े हुए हैं पान की खेती कर अपना जीवन का गुजारा करते हैं पान की खेती में लाखों रुपए खर्च आता है दिनांक12 जून को तेज हवा आंधी के साथआए पानी आंधी तूफान से कुकड़ेश्वर से लगे खेतों पर खड़ी करीबन 8 से 10 पनवाड़ी पान बिरेजे जमीन डोज हो गए पान की खेती साक्रयाखेड़ी रूपरा ढोढर ब्लॉक हामाखेड़ी गांव से लगी कृषि भूमि पर पान की खेती का उत्पादन्न करता चला आ रहा है
कृषक के नाम शिवकुमार रोडवाल ,राम प्रसाद बुदीवाल नारमल ,रमेश ,गुड़ा, माना प्रकाश बुंदिवाल, पप्पू बूंदी वाल, कैलाश नकुंभ इत्यादि तमोली समाज के पान कृषक की पनवाड़ियों में नुकसान हुआ है ऐसी सूचना मिली है उक्त जानकारी अर्पित एवं गुडामराज बालकृष्ण तमोली के द्वारा दी गई।