इंदौर में बीटेक की छात्रा ने की आत्महत्या

इंदौर में बीटेक की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। चचेरे भाई ने कई बार कॉल किया, जब कोई जवाब नहीं आया तो वह छात्रा के घर पहुंचा। यहां वह फंदे से लटकी मिली। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, इसमें छात्रा ने मर्जी से फांसी लगाने की बात लिखी है।
घटना सोमवार शाम की है। हीरा नगर टीआई पीएल शर्मा ने बताया, वैष्णवी चौहान का शव कमरे में लटका मिला है। वह बुरहानपुर की रहने वाली है। इंदौर में किराए के मकान में रह रही थी। वैष्णवी एलएनसीटी कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा थी। उसके रूम से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है – अब सबसे विदा लेने का वक्त आ गया है। मैं सबकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। जो मुझे बनना था वह नहीं बन पाई। मां-पिता, भाई, मौसी माफ कर देना। वैष्णवी के पिता सोमवार रात को ही इंदौर पहुंचे और सीधे बेटी के कमरे पर गए। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी से एक दिन पहले रविवार को बात हुई थी। उस दिन उसका उपवास था। रात में मेघदूत गार्डन के पास दाल-बाफले खाने गई थी। तब उसकी मां से बात हुई थी। मां ने उससे पूछा था कि इतनी देर रात तक बाहर क्यों हो, इस पर बेटी ने घर पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद सोमवार तक उससे बात नहीं हुई।