हजरत इमाम हुसैन शहादत की याद में बैंड बाजे के साथ गरोठ नगर में मोहर्रम व ताजिए जुलूस निकला

हजरत इमाम हुसैन शहादत की याद में बैंड बाजे के साथ गरोठ नगर में मोहर्रम व ताजिए जुलूस निकला
गरोठ। मोहर्रम पर ताजियों जुलूस निकाला। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम गरोठ परंपरागत रूप से मनाया गया।शनिवार रात से शुरू हुवा तजिए निकलेने का सिलसिला सोमवार शाम तक चलाता रहा जुलूस में बड़ी संख्या में जायरीन सामिल हुवे,जुलूस से तजिए के साथ इमली चोक पहुंचा इमली जमा मसजिद सदर बाजार रामपुरा दरवाजा होते हुवे करबला पहुंचे परंपरागत तरीके से ताजियों को पानी के छिटे देकर “ठंडा “किया गया हुसैन कमेटी की तरफ से कॉलेज रोड रिसोट पर लंगर का एहतमाम किया गया सभी मोहर्रम कमेटी के सदर का स्वागत किया गया माली मोहल्ले में परंपरागत तरीके से मोहर्रम का चोक लगाया गया जहा हैदरी अली अखाड़े ने करतब दिखाया जामा मस्जदी कमेटी कि तरफ से मोहर्रम कमेटी अखाड़ा कमेटी को साफा बांद कर माला पहना कर स्वागत किया गया उपस्थिति सदर फिरोज शाह पूर्व सदर बबलू खान, हसीम शेख, रईस शेख, शरीफ खान ,अकरम शेख, घोटू पठान, आरिफ शेख ,सलीम पठान , साहिल शाह, अरकान रंगरेज मौजूद रहे।
हजरात ईमाम हुसैन इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे थे 1447 साल पहले कर्बला की जंग में यजीद की फौज ने उनके साथ 72 निहत्थे लोगों को शहीद कर दिया था इस शहादत की याद में आज गरोठ नगर अखाड़े के साथ मोहर्रम ताजिया शांति पूर्वक निकले गये।
शांति बनाए रखने में गरोठ पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग रहा