दलौदा में मलेरिया निरोधक कार्यशाला आयोजित
दलौदा
गुरुवार को ग्राम पंचायत परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया निरोधक माह जून 2024 की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें जिले में मलेरिया अधिकारी डॉ. दीपा पाठक एवं मलेरिया इंस्पेक्टर धुँधड़का डॉ. एम एल भगवान द्वारा उपस्थित कर्मचारियों एवं विभाग के लोगों को बताया गया है कि माह जून को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य मच्छरों की उत्पत्ति पर रोकना और मच्छर के रोग होने से पहले ही उसे नष्ट करना है। प्रति सप्ताह सूखे दिन मनाए, सभी जल पात्र जैसे कुलर, टायर, गमले, मटके का पानी नीचे करें और साफ करके सुखाएं। वही वर्तमान आम नागरिकों को मच्छर जनित रोग मलेरिया, मलेरिया, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जाना गया। इस दौरान सरपंच दुर्गा कथवास व पंचायत सचिव पर्वतसिंह अंजना सहित पंचायत कर्मी भी मौजूद रहे। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा उपस्थित जनों को स्वास्थ्य जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।