
गंगधार /झालावाड़ –
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी / भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस अधिकारियों को अपने कार्य क्षेत्र में ,कार्यकाल के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने व अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी व कर्मठता से करने पर ,उनके हौसला अफजाई के लिए , अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है ,इसी क्रम में झालावाड़ जिले के गंगधार पुलिस उपाधीक्षक कालूराम वर्मा को आज बुधवार को कोटा में आई जी के प्रतिनिधि कोटा एस पी के हाथों ,””उत्कृष्ठ सेवा अवार्ड “”देकर सम्मानित कर मान बढ़ाया है ,इन्होंने अपने 25 साल के कार्यकाल में कार्य ही पूजा को आदर्श मानकर ईमानदार ,व जाबांज पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी छवि बनाई है , अवार्ड मिलने की खबर से थाना गंगधार में खुशी की लहर छा गई है । उल्लेखनीय है कि गंगधार में अपने अल्प कार्यकाल में ही ईमानदारी व कर्तव्य परायणता की मिसाल पेश की है।,कुशल नेतृत्व क्षमता के कारण चर्चा का विषय रहते है ,गंगधार में ही इनके लगभग 10 माह के कार्यकाल में ही पिछले दिनों इनको अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर प्रमोशन मिला है।