भ्रष्टाचार की खुली पोल, नवनिर्मित पानी की टंकी पानी भरते ही गिरी
रीवा के जवा जनपद स्थित ग्राम पंचायत लूक की घटना, बाल बाल बची लोगो की जान
रीवा। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना में जिम्मेदार किस कदर पलीता लगा रहे है इसका अंदाजा जिले में हुई एक घटना से लगाया जा सकता है दरअसल शासन की योजना में किया जा रहे भ्रष्टाचार के जीती जागती तस्वीर जिले के जवा से निकाल कर सामने आई है। तस्वीर है नवनिर्मित पानी की टंकी की जो 4 माह पूर्व बनकर तैयार हुई और जब जिम्मेदारों ने इस टंकी का जायजा लेने के लिए इसमें पानी का भराव कराया दो टंकी जमीन में धराशाही हो गई।
यह महज एक घटना नहीं बल्कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजना में किया जा रहे भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है दरसल यह पूरा मामला जिले के जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत लूक का है, जहां ग्राम वासियों को नल जल योजना का लाभ पहुंचने के लिए पानी की टंकी का करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कराया गया, तकरीबन 4 माह पूर्व बनकर तैयार हुई इस पानी की टंकी में जब जिम्मेदार अधिकारियों ने टेस्टिंग के दौरान जल भराव करवाया तो यह टंकी पल भर पानी का वजन न सह सकी और देखते ही देखते जमीन पर धराशाई हो गई। हालांकि घटना के दौरान टंकी के आसपास लोग मौजूद नहीं रहे इसके चलते लोगों की जान बच गई लेकिन यह तस्वीर शासन की योजना में किए गए भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आ रही है।
हालांकि इस पानी की टंकी का निर्माण किस एजेंसी के द्वारा कराया गया है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन जिसने भी इस टंकी का निर्माण कराया उसके द्वारा निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।
अब देखना यह होगा कि इस तरह से भ्रष्टाचार करने वालों के ऊपर शासन और प्रशासन क्या एक्शन लेता है।