जादू टोने के शक में भाई ने की भाई की हत्या, दरवाजे पर नींबू और लौंग रखने पर भाइयों के बीच हुआ था विवाद
रीवा। जिले के सोहागी में जादू टोने के शक में एक भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी है पहले तो दोनों भाइयों के बीच दरवाजे पर रखे नींबू और लॉन्ग को लेकर विवाद हुआ, इसके बाद दोनों के बीच हुई मारपीट में घायल हुए भाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना सुहागी थाना क्षेत्र के चिल्ला गांव की है, पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
घटना के संबंध में अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार सोहागी थाना के चिल्ला गांव के निवासी हरी विलास प्रजापति को घायल हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मामले में परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि मृतक हरी विलास प्रजापति का उसके भाई से जादू टोने के शक में उससे विवाद हुआ था। बताया गया कि मृतक के दरवाजे पर नींबू और लॉन्ग रखी हुई थी जिस पर मृतक और उसके भाई के बीच कहा सुनी हुई थी और देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की घटना के दौरान लाठी डंडे से किए गए हमले में हरी विलास के सिर पर चोट आने की वजह से उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल ले आया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।
मामले में अस्पताल चौकी पुलिस ने पीएम पंचनामा कार्यवाही करने के उपरांत शब को परिजनों को सौंप दिया है और सूचना सोहागी पुलिस को दी है, सोहागी थाना पुलिस अब आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।