अलौकिक गार्डन तक रोड बनाने के लिए ज्ञापन दिया

शामगढ़ ।नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव को वार्ड नंबर 1 डिंपल चौराहे से लेकर अलौकिक गार्डन तक बनने वाले सीसी रोड को जल्दी से बनाने हेतु भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्ड वासियों ने एक ज्ञापन देकर अवगत कराया ।
एवं ज्ञापन के माध्यम से यह जानकारी भी दी की रोड बनने के बाद साइड में पैवर ब्लॉक भी लगाया जाए ताकि वार्ड वासियों को निकालने में असुविधा ना हो नपा अध्यक्ष पद्धति राजू भाई नरेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डिंपल चौराहे से लेकर शामगढ़ गांव वार्ड नंबर 1 अलौकिक गार्डन तक बनने वाले रोड के वर्क आर्डर हो चुके हैं भारी गर्मी की वजह से इस रोड का निर्माण कार्य नहीं चालू हुआ था ।
अब मौसम अच्छा हो गया है जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य चालू होगा और वार्ड वासियों की इच्छाअनुसार रोड के दोनों तरफ पेवर ब्लॉक भी लगाए जाएंगे।
वार्ड वासी सोनू पटेल मंगलेश पटेल भेरूलाल जामलिया ओमजी पटेल अर्पित पटेल दिनेश जी पटेल नपा अध्यक्ष को ज्ञापन देने पहुंचे।