समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 24 जनवरी 2023 मंगलवार

=======================
बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
मंदसौर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान का बहिष्कार करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के विरोध में नारेबाजी करते हुए पोस्टर फूंके। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में पठान फिल्म के एक गाने को लेकर जबरदस्त नाराजगी है, जिसके चलते फिल्म पठान का विरोध किया जा रहा हैं। इस फिल्म के बहिष्कार के लिए विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस दौरान बजरंग दल द्वारा आम जानता से फ़िल्म देखने न जाने का आव्हान किया है
।=====================
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल हुई
मंदसौर 24 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे से जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। इसके लिये कई दिनों से चल रही परेड की आज सुबह 9 बजे से कॉलेज ग्राउण्ड में फाइनल रिहर्सल हुई। इस दौरान कलेक्टर श्री गौतम सिंह, पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एएसपी श्री गौतम सिंह सौलंकी ने संयुक्त रूप से इस फाइनल रिर्हसल का अवलोकन किया। सभी 14 प्लाटून का प्रदर्शन देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री जे.के. जैन व श्री सुदीप दास किया। इस मौके पर अन्य जिलाधिकारी व पत्रकार मौजूद थे।
================
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री देवड़ा करेंगे ध्वजारोहण
मंदसौर 24 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पर वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ध्वजारोहण करेंगे।
======================
गणतंत्र दिवस का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मंदसौर 24 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय मन्दसौर के क्रीड़ा परिसर में जिलास्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन होगा। तय कार्यक्रम अनुसार प्रात: 8.55 बजे मुख्य अतिथि का आगमन, प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान की धुन, प्रात: 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रात: 9.17 बजे माननीय मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन, प्रात: 9.27 बजे परेड द्वारा हर्ष फायर, प्रात: 9.30 बजे परेड द्वारा मार्च पास्ट, प्रात: 9.45 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रात: 10.10 बजे झॉकियों का प्रदर्शन एवं प्रात: 10.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।
==================
भारत पर्व पर होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
मंदसौर 24 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में मुख्य अतिथि वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा होंगे। भारत पर्व 26 जनवरी को सायंकाल 6 बजे से कुशाभाउ ठाकरे प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती होगी।
===============
26 जनवरी की शाम अपने भवनों में करें आकर्षक रौशनी
मंदसौर 24 जनवरी 23/ 26 जनवरी की संध्या को प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर आकर्षक रौशनी की जाये। निजी संस्थान भी अपने बड़े भवनों में रौशनी करें। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि वे अपने जिला कार्यालयों एवं अधीनस्थ संस्थान भवनों में 26 जनवरी की शाम आकर्षक रौशनी करायें। उन्होंने निजी संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी अपने संस्थान भवनों मे 26 जनवरी की शाम को आकर्षक रौशनी करें।
===============
26 जनवरी को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 24 जनवरी 23/ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) शुष्क दिवस घोषित किया गया हैं। गणतंत्र दिवस पर जिले की समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकाने/गोदाम/एफएल-3 (होटल बार) एवं मद्यभण्डागार बंद रखे जायेंगे। शुष्क दिवस पर सम्पूर्ण जिले में मदिरा का क्रय-विक्रय भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
===================
साफ-सुथरा राष्ट्रीय ध्वज ही फहरायें
मंदसौर 24 जनवरी 23/ सभी जिलाधिकारी ध्वज संहिता का अक्षरशः पालन करें। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा ही हो, कटा-फटा या रंग उड़ा हुआ या अत्यधिक पुराना न हो। राष्ट्रीय ध्वज संबंधी आवश्यक तैयारी समारोह के दो दिन पहले ही कर ली जाये। जिलाधिकारी राष्ट्रध्वज फहराये जाने के संबंध में ध्वज संहिता का पूर्णरूपेण पालन करें तथा अपने अधीनस्थ संस्थाओं/कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी इस बारे में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित करें। कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने सभी जिलाधिकारियों सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद के सी.ई.ओ. एवं नगर पालिका/परिषदो के सी.एम.ओ. तथा जिले के सभी शाला प्राचार्यो को इस आशय के निर्देश दिये हैं।
==============
26 जनवरी को जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पाटीदार करेंगी ध्वजारोहरण
मंदसौर 24 जनवरी 23/ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय मंदसौर में सुबह 8 बजे जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार द्वारा झण्डा वंदन किया जायेगा।
===================
सामाजिक संगठनों की बैठक 25 जनवरी को
मंदसौर 24 जनवरी 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के समारोह के संबंध में नगर के सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक 25 जनवरी को साय 4 बजे होगी। बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष मंदसौर में आयोजित होगी।
====================
कलेक्टर ने सात खनिज पट्टा धारकों पर अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने पर 52 लाख रूपये का किया अर्थदंड
चार उत्खनि पट्टे निरस्त तथा दो उत्खनि पट्टो को व्यपगत घोषित किया
मंदसौर 24 जनवरी 23/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा जिले में 126 खदानों की जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । जिसमें 20 प्रकरणों में अनियमिताऐं पायी जाने पर श्री भुवानीलाल गुर्जर निवासी खेड़ा खदान, श्री आजादसिंह निवासी पीपल्यामंडी, श्री बद्रीलाल पाटीदार निवासी बाबुल्दा, श्री विनोदसिंह निवासी आबाखेड़ी, प्रतीकसिंह निवासी बरखेड़ीमिट्टठू, श्रीमती लक्ष्मीकुंवर निवासी मकड़ावन एवं श्रीमती अनीता फरक्या निवासी सीतामऊ पर पर्यावरण, प्रदुषण एवं अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन करने पर कुल 52 लाख रूपये का अर्थदंड़ आरोपित किया है।
इसके अतिरिक्त श्री अजीमबाबू निवासी मंदसौर, श्री रमेशचंद्र गुप्ता निवासी पीपल्यामंड़ी, श्री राकेश गोयल निवासी मंदसौर, श्री बशीर गढ़वी निवासी मुल्तानपुरा को स्वीकृत शैल खनिज पट्टे एवं श्री शकीलएहमद निवासी चित्तोड़गढ़ को स्वीकृत लेटेराईट खनिज का खनि पट्टा निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। 4 उत्खनि पट्टे निरस्त करने तथा 2 उत्खनि पट्टों को व्यपगत घोषित करने की कार्यवाही की गयी है।
==================
प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्र पर मनाया जाएगा 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस
कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्यपाल श्री पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा राज्य-स्तरीय कार्यक्रम
मंदसौर 24 जनवरी 23/ प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्र पर 25 जनवरी को 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 52 जिलों में कार्यक्रम होंगे। साथ ही प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल द्वारा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, निर्वाचक पर्यवेक्षक और बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
यह अधिकारी होंगे सम्मानित
श्री राघवेंद्र सिंह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अलीराजपुर, श्री उमाशंकर भार्गव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विदिशा, श्री चंद्रमोहन ठाकुर, तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीहोर, श्री प्रवीण सिंह अढ़ायच, तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर, श्री रत्नाकर झा, तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी, श्री तरूण भटनागर, तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निवाड़ी, श्री सीएल चनाप, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अलीराजपुर, श्रीमती वंदना राजपूत सीहोर, श्रीमती अमृता गर्ग विदिशा, श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी उप जिला निर्वाचन अधिकारी बुरहानपुर, श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडोरी, श्री एसके अहिरवार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निवाड़ी, श्री नितिन टाले, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नर्मदापुरम, सुश्री ज्योति शर्मा तत्कालीन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर, श्री दीपक चौहान, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बुरहानपुर, श्री विजय राय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विदिशा, श्री अमन मिश्रा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सीहोर, सुश्री लक्ष्मी गामड़ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलीराजपुर, श्री विजय त्रिपाठी, निर्वाचक पर्यवेक्षक सिंगरौली, श्री कैलाश दुबे, निर्वाचक पर्यवेक्षक नर्मदापुरम, श्री संजय खरे, निर्वाचक पर्यवेक्षक शहडोल, श्री राम विलाश मेहरा, बूथ लेवल ऑफिसर जिला अनूपपुर, , श्री भवानी सिंह गहलोद, बूथ लेवल ऑफिसर जिला सिवनी, श्री विनोद अस्टया बूथ लेवल ऑफिसर जिला दतिया, श्रीमती ज्योति पवार आँगनवाड़ी कार्यकर्ता जिला बुरहानपुर, श्री विनोद कुमार पटेल जिला सतना, श्री लखन सिंह किरार जिला मुरैना, श्रीमती लक्ष्मी सिरसट जिला आगर सहित अन्य संभागों से निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा।
दुर्लभ चित्रों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 1951-52 में हुए प्रथम आम चुनाव से लेकर वर्ष 2018-2019 में हुए निर्वाचनों में मतदाताओं एवं निर्वाचन प्रक्रिया में प्रयुक्त विभिन्न सामग्री के दुर्लभ चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
==========.======.
राष्ट्रीय स्तर पर हुई स्पर्धा में मध्यप्रदेश के 7 प्रतिभागी बनें विजेता
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत राष्ट्रीय स्तर पर मतदाता जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता कराई गई थी। निबंध, स्लोगन, गीत, पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताएँ हुई थीं। देशभर में मध्यप्रदेश के 7 प्रतिभागी विजेता बने। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भोपाल में राज्य-स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ अवार्ड के रूप नकद राशि प्रदान की जाएगी। विजेता बनने वालों में गीत में श्री सुरवेंद्र कुमार तिवारी 15000 रूपये, वीडियो में श्री कार्तिक त्रिवेदी को 30000 रूपये, पोस्टर मेकिंग में श्री विश्वास कुमार सोनी को 20000 रूपये, गीत में सुश्री अवनि वर्मा को 3000 रूपये, स्लोगन में श्री ललित भाटी, श्री पवन पंसारी और सुश्री आरती दुबे को क्रमश: 2000, 2000 रूपये की अवार्ड राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 13वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस बार “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर “मैं भारत हूँ” गीत का शुभारंभ किया जाएगा। मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएँ, मतदान केंद्र पर मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं सहित मतदाताओं को डाक मतपत्र, ईवीएम वीवीपैट, वोटर हेल्पलाइन एप और नैतिक मतदान के बारे में कार्यक्रम में जानकारी दी जाएगी।
==============