हर व्यक्ति को स्वास्थ्य प्रति जागरूक होना पड़ेगा मोटापा हर बीमारी की जड़ है- श्री खिची

हर व्यक्ति को स्वास्थ्य प्रति जागरूक होना पड़ेगा मोटापा हर बीमारी की जड़ है- श्री खिची
भानपुरा 12/6/2025 – नान अल्कोहल फैटी लीवर डिजीज अभियान के अंतर्गत ग्राम भैसोदा ब्लॉक संधारा कलेक्टर श्री अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डा जीएस चौहान एवं जिला क्षय अधिकारी डा आरके द्विवेदी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ गौरव सिजेरिया जिला समन्वयक सतीश शर्मा डीपीसी सानिध्य में नाम अल्कोहल फैटी लीवर डिजीस डे मनाया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसोदा पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगदीश खीची ने जानकारी में बताया मोटापा ही हर बीमारी की जड़ है पुरुषों की कमर 90 सेंटीमीटर होना चाहिए महिलाओं की कमर 80 सेंटीमीटर होना चाहिए वेट लंबाई इंच टेप से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने नर्सिंग स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ता सुपरवाइजर आदि ने नाप लिए गये गांव में जागरूकता रैली निकली गई ।
खींची ने कहा हर व्यक्ति स्वस्थ प्रति जागरूक होना पड़ेगा हर बीमारी का इलाज सावधानी ही इसका इलाज है हर व्यक्तियों को अपनी दिनचर्या को चेंज करना पड़ेगा हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए हरी सब्जियां पत्तेदार फल फ्रूट आदि का सेवन अधिक मात्रा में करें खाना खाने के बाद सोए नहीं एक्सरसाइज या पैदल चले।
जीवन जीने के लिए बस दो मिनट दौड़ना आवश्यक है।जीवन में आनंद लेने के लिए और खुश रहने के लिए कुछ समय के लिए दौड़ना या शारीरिक गतिविधि करना आवश्यक है। दो मिनट की दौड़ एक छोटा सा समय है, लेकिन यह जीवन में एक नया उत्साह और ऊर्जा ला सकता है।केवल आलसी या निष्क्रिय रहकर जीवन जीना संभव नहीं है, बल्कि कुछ शारीरिक गतिविधि करना आवश्यक है। दो मिनट की दौड़ एक छोटा सा समय है,जीवन में बस दो मिनट दौड़ने से स्वास्थ्य और खुशी दोनों को बढ़ावा मिलता है। दौड़ना चयापचय को बढ़ा सकता है, जिससे आराम करते समय भी कैलोरी बर्न होती है, और तनाव और चिंता को कम करने में भी मदद कर सकता है. इसके अलावा, दौड़ने से आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास बढ़ता है, जिससे व्यक्ति अपने जीवन में अधिक आत्मविश्वास से भरा महसूस कर सकता है।
इस अवसर पर टीबी को लेकर मंदसौर स्वास्थ्य विभाग के जगदीश खींची ने कहा कि टीबी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती है , भूख नहीं लगना वजन कम होना रात को पसीना आना रात्रि में बुखार आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं जांच जरूर करवाना है।
खंखार में अगर पॉजिटिव आते हैं तो आपको 6 माह तक दवाई लेना है ।
गांव में सर्वे किया डा महेश गायरी एम ओ डा मयंक शर्मा ए ओ की उपस्थित थे लोग को जांच एवं एक्सरे करवाये गए।
स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की और से रेडियोग्राफर अनिल शर्मा सुपरवाइजर सियाराम पाटीदार सीएच ओ एस टी एस शोभा वास्कले स्टाफ नर्स ए एएनएम एमपीडब्ल्यू आशा सहयोगिनी आशा कार्यकर्ता एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।



