मंदसौरमंदसौर जिला
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बालाजी वाली बावड़ी पर नपा सीएमओ व तहसीलदार ने किया श्रमदान
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन, जन अभियान परिषद व नगरपालिका के तत्वाधान में नदियों एवं जलाशय को पुनर्जीवन देना, जल गंगा संवर्धन अभियान में नागरिकों की भागीदारी में इस काम को आगे बढ़ाया है। नयापुरा रोड बावड़ी वाले बालाजी की आस्था की प्रतीक बावड़ी की सफाई के लिए संस्थाओं ने किया श्रमदान लगातार छः दिनों से बावड़ी की सफाई का कार्य किया जा रहा है छठवें दिन नगरपालिका मंदसौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुधीर कुमार, तहसीलदार रमेश मासरे मंदसौर ने श्रमदान किया और कई स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। श्रमदान रोजाना सुबह 7 से 9 बजे तक चलाया जाकर बावड़ी से कचरा एवं गाज निकालने का कार्य किया जा रहा है ।
श्रमदान में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या, महेश दुबे, अजीजुल्लाह, शौकीन नलवाया, नरेन्द्र, ललीत भाटी, राजाराम तंवर, रमेश सोनी, सरोज बावेल, गोपाल माली, निलेश ग्वाला, पैरा लीगल वालंटियर उषा सोलंकी, मोहिनी सिंह राणा, संजय नीमा, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से विनोद मेहता, संतोष सालवी, जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चौहान, मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी एवं नगरपालिका मंदसौर के कर्मचारी , शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
श्रमदान में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या, महेश दुबे, अजीजुल्लाह, शौकीन नलवाया, नरेन्द्र, ललीत भाटी, राजाराम तंवर, रमेश सोनी, सरोज बावेल, गोपाल माली, निलेश ग्वाला, पैरा लीगल वालंटियर उषा सोलंकी, मोहिनी सिंह राणा, संजय नीमा, नगर विकास प्रस्फुटन समिति से विनोद मेहता, संतोष सालवी, जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चौहान, मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी एवं नगरपालिका मंदसौर के कर्मचारी , शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।