गरोठमंदसौर जिला
नलखेड़ा में श्रीमद् भागवत कथा के श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह में जयकारों के साथ झुम उठें भक्त

**************
गरोठ तहसील के ग्राम नलखेड़ा में पंडित श्री जगदीश व्यास मोया खेड़ा जयपुर वाले के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है पंडित श्री व्यास ने कथा के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण द्वारा मामकांड से के वध एवं रुक्मणी विवाह के प्रसंग का श्रवण कराया इस अवसर पर उपस्थित हजारों की संख्या में भक्तिनों ने भगवान श्री कृष्ण के जय कारों नृत्य करते हुए भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह के प्रसंग का आनंद लिया। कथा के पश्चात ग्राम पंचायत नलखेड़ा के सरपंच चैन सिंह चौहान द्वारा प्रथम पोथी पूजा एवं महा आरती का लाभ प्राप्त किया।