प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से निकले, इन शब्दों ने इतिहास रच दिया। पंडित नेहरू के रिकार्ड की बराबरी के साथ ही पीएम मोदी ने लोकप्रियता का वैश्विक इतिहास रच दिया।नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है प्रधानमंत्री मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं।
30 ने कैबिनेट मंत्री-
- सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाई.
- इसके बाद राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली.
- अमित शाह ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में शपथ ली है.
- राष्ट्रपति ने बीजेपी नेता नितिन गडकरी को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई है.
- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
- बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
- पिछली सरकार में विदेश मंत्री रहे एस जयशंकर ने NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
- मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
- पीयूष गोयल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. गोयल पिछली सरकार में भी केंद्रीय मंत्री थे.
- ओडिशा से बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. प्रधान इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री थे.
- एचडी कुमारस्वामी ने मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
- हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
- जीतनराम मांझी ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. मांझी बिहार से आते हैं, राज्य की मुसहर जाति में अच्छी पकड़ है.
- जेडीयू नेता ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. सामान्य वर्ग से आने वाले ललन सिंह जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
- सर्बानंद सोनेवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ सीट से लोकसभा पहुंचे हैं.
- डॉ वीरेंद्र कुमार ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. सोनेवाला के असम से आने वाले यह दूसरे नेता हैं.
- आंध्र प्रदेश से राममोहन नायडू ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. नायडू को टीडीपी कोटे से मंत्री बनाया गया है.
- बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. जोशी पांच बार के सांसद हैं और इससे पहले केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
- जुएल उरांव ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. उरांव कई बार के सांसद हैं. उरांव कई बार के सांसद हैं और राजनीति का अच्छा खासा अनुभव भी है. ओडिशा की सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं
- बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. गिरिराज सिंह पहली बार 2014 में सांसद निर्वाचित हुए थे. इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय सीट से जीत हासिल की है.
- अश्विनी वैष्णव ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. वैष्णव पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे और रेल मंत्रालय संभाल रहे थे. ओडिशा से बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. पूर्व आईएएस अधिकारी भी हैं.
- बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. सिंधिया इस बार गुना लोकसभा सीट से मैदान में थे. सिंधिया पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं. यहां से पांच बार सांसद रह चुके हैं.
- बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. यादव अलवर सीट से बीजेपी सांसद हैं. मोदी 2.0 में भी केंद्रीय मंत्री थे.
- गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. पिछली सरकार में जल शक्ति मंत्री थे.
- अन्नपूर्णा देवी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. अन्नपूर्णा देवी को झारखंड में ओबीसी वर्ग का बड़ा चेहरा माना जाता है. ये कोडरमा सीट से बीजेपी सांसद हैं और दूसरी बार मंत्री बनी हैं.
- किरेन रिजिजू ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. रिजिजू मोदी के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री थे. रिजिजू अरुणाचल वेस्ट से बीजेपी सांसद हैं.
- हरदीप सिंह पुरी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. पुरी मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थे. बीजेपी ने इन्हें यूपी से राज्यसभा भेजा है. पूर्व आईएफएस अधिकारी हैं.
- डॉ. मनसुख मांडविया ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. मांडविया 2012 से लगातार राज्यसभा सांसद रहे हैं. इस बार पोरबंदर लोकसभा सीट से पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं.
- जी किशन रेड्डी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. रेड्डी इस बार सिकंदराबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. 2014 से 2018 तक तेलंगाना में विधायक भी रहे हैं. मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी केंद्रीय मंत्री थे.
- एलजेपी आरवी के नेता चिराग पासवान ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. 41 साल के चिराग पासवान ने एक बार फिर से अपनी पार्टी को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है. चिराग बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद बने हैं.
- सीआर पाटिल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है. पाटिल गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. पाटिल पहली बार केंद्रीय मंत्री बने हैं. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष हैं. चार बार सांसद बन चुके हैं.
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
- राव इंद्रजीत सिंह ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है. सिंह गुड़गांव लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. इंद्रजीत ने छठी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. हरियाणा में यादवों का बड़ा चेहरा है. विधायक भी रह चुके हैं.
- जितेंद्र सिंह ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली है. मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी केंद्रीय मंत्री थे. 2014 से लगातार सांसद बन रहे हैं. उधमपुर से बीजेपी सांसद निर्वाचित हुए हैं. पीएमओ में भी मंत्री रहे हैं.
- अर्जुन राम मेघवाल ने भी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली है. मेघवाल 2009 ने लगातार सांसद निर्वाचित हो रहे हैं. मेघवाल इस बार राजस्थान की बीकानेर सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
- प्रतापराव जाधव ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली है. प्रतापराव पहली बार केंद्र में मंत्री बन रहे हैं. लगातार चौथी बार सांसद चुने गए हैं. महाराष्ट्र के बुलढाणा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. शिंदे गुट के नेता हैं.
- आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ग्रहण की है. चौधरी इसी साल एनडीए में शामिल हुए हैं. जुलाई 2022 से राज्यसभा सांसद हैं और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
राज्य मंत्री
- जितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. जितिन प्रसाद यूपी की पीलीभीत लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. यूपी के बड़े ब्राह्मण नेताओं में गिने जाते हैं. 3 बार के लोकसभा सांसद हैं.
- श्रीपद यशो नाइक ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. नाइक मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में मंत्री रहे चुके हैं. नॉर्थ गोवा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं.
- पंकज चौधरी ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. पंकज चौधरी की गिनती पूर्वांचल में कद्दावर कुर्मी नेताओं में होती है. यूपी के महाराजगंज से बीजेपी सांसद निर्वाचित हुए हैं.
- कृष्णपाल ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. कृष्णपाल मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थे. इस बार के चुनाव में हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं.
- रामदास अठावले ने राज्य मंत्री पद के रूप में शपथ ली है. महाराष्ट्र में आरपीआई (ए) से राज्यसभा सांसद हैं. 3 बार के लोकसभा सांसद रहे हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रहे हैं.
- रामनाथ ठाकुर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. सामाजिक न्याय के अगुआ कहे जाने वाले कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. दो बार से राज्यसभा सांसद हैं. बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं. पहली बार केंद्र में मंत्री बने हैं.
- नित्यानंद राय ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है. इस बार बिहार की उजियारपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. तीन बार के सांसद रहे हैं. मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
- अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली हैं. अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर की लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद चुनी गई हैं. मोदी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुकी हैं.
- वी सोमन्ना ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. सोमन्ना कर्नाटक सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार कर्नाटक की तुमकुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं.
- डॉ चंद्रशेखर पम्मसानी ने भी राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. पम्मसानी गुंटूर लोकसभा सीट से टीडीपी सांसद हैं. अमेरिका से डॉक्टर की डिग्री हासिल की है. देश के सबसे अमीर सांसद भी हैं.
- एसपी सिंह बघेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. बघेल आगरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री रह चुके हैं.
- शोभा करांदलाजे ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में बेंगलुरु उत्तर लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुई हैं. पूर्व सीएम येदियुरप्पा की करीबी मानी जाती हैं. पूर्व की सरकार में भी मंत्री थीं.
- कीर्तिवर्धन सिंह ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. सिंह 2014 में समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए. पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीता है. इस बार यूपी के गोंडा से लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं.
- बनवारी लाल वर्मा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. यूपी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. मोदी के दूसरे कार्यकाल में भी मंत्री थे. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं. नवंबर 2020 में ये राज्यसभा सांसद चुने गए थे.
- शांतनु ठाकुर ने भी राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. 2021 में मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री भी थे. मतुआ समुदाय से संबंध रखते हैं. बंगाल की बनगांव लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद निर्वाचित हुए हैं. दूसरी बार सांसद चुने गए हैं.
- सुरेश गोपी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. गोपी केरल से आते हैं और बीजेपी सांसद हैं. मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार भी रह चुके हैं. केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद हैं. इस बार त्रिशूर लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं.
- एल मुरुगन ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. तमिलनाडु के नीलगिरी से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए. मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. चुनाव में ए राजा ने इनको मात दी है. पहले भी मंत्री रह चुके हैं.
- अजय टम्टा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. टम्मा तीसरी बार लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. विधायक भी रह चुके हैं.
- बंडी संजय कुमार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. दूसरी बार लोकसभा सांसद निर्वाचित हुए हैं. बचपन से ही आरएसएस से जुड़ गए थे. तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस बार तेलंगाना की करीमनगर सीट से चुनाव जीते हैं.
- कमलेश पासवान ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. यूपी के बांसगांव से बीजेपी सांसद हैं. 2020 से 2007 तक विधायक भी रहे. 2009 से लगातार सांसद बन रहे हैं.
- भागीरथ चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है.अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. दो बार के विधायक भी रह चुके हैं.
- सतीश चंद्र दुबे बिहार से बीजेपी राज्यसभा सांसद हैं. 2 बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इससे पहले बिहार विधानसभा का सदस्य भी थे. बिहार में बीजेपी का बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं.
- संजय सेठ ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं. 2019 से लगातार सांसद बन रहे हैं. कांग्रेस की यशस्विनी सहाय को मात देते हुए जीत हासिल की है.
- रवनीत सिंह बिट्टू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. बिट्टू लुधियाना से चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए. तीन बार के सांसद रह चुके हैं. 2009 में पहली बार सांसद निर्वाचित हुए थे. लुधियाना से कांग्रेस सांसद भी रह चुके हैं, लेकिन इस बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
- दुर्गादास उइके ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं. इन्होंने कांग्रेस के राम टेकम को मात देते हुए जीत हासिल की है. आदिवासी समाज से हैं और लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं.
- रक्षा निखिल खडसे ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता रहे एकनाथ खडसे की बहू हैं. लगातार तीसरी बार सांसद बनी हैं. इस बार रावेर लोकसभा सीट से चुनाव जीती हैं.
- सुकांता मजूमदार ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. बंगाल की बलूरघाट सीट से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. 10 हजार से ज्यादा वोटों के मार्जिन से चुनाव जीते हैं.
- सावित्री ठाकुर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. मध्य प्रदेश की धार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं, केंद्र में पहली बार मंत्री बनाई गई हैं. 2014 में पहली बार सांसद बनी थीं.
- तोखन साहू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इन्होंने पंच से सांसद सांसद और मंत्री तक का सफर पूरा किया है.
- राजभूषण चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. पहली बार लोकसभा चुनाव जीता है. बिहार में निषाद समुदाय के बड़े चेहरे हैं. ओबीसी चेहरे हैं.
- भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली. वर्मा आंध्र प्रदेश की नरसापुरम सीट से सांसद चुने गए हैं.
- हर्ष मल्होत्रा ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. पूर्वी एमसीडी के मेयर रह चुके हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़े थे और जीत हासिल हुई थी. 2012 में पहली बार पार्षद चुने गए थे.
- नीमूबेन बंभानिया ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. पेशे से शिक्षक रही है. भावनगर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद निर्वाचित हुई हैं. 4 लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की हैं.
- मुरलीधर मोहोल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. पहली बार बने हैं मंत्री, पहली बार सांसद भी चुने गए हैं. पुणे नगर निगम से पार्षद और मेयर भी रह चुके हैं. इस बार पुणे लोकसभा सीट से सांसद चुने गए गए हैं.
- जॉर्ज कुरियन ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है. 4 दशक से बीजेपी के लिए केरल में काम कर रहे हैं. प्रदेश महासचिव भी है. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे.
- पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है. 2022 में पहली बार राज्यसभा सांसद बे. असम में बीजेपी के मुखर प्रवक्ता रहे हैं. असम से बीजेपी राज्यसभा सांसद भी हैं.
36 साल की उम्र में केंद्र में कैबिनेट मंत्री बने राम मोहन नायडू, सरकार में सबसे युवा मंत्री
चुनाव हारने वाले सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को कैबिनेट में जगह
दिल्ली: 7 एलकेएम में चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा की ओर से मंत्री बनने वाले रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा “…यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने (एनडीए) चुनाव हारने के बाद भी मुझे अपने मंत्रिमंडल में चुना है। इस बार पंजाब को प्राथमिकता दी गई है…मैं 2027 में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा के लिए जमीन तैयार करूंगा…महज 2 साल पहले पंजाब की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया था, आप जो काम कर रही है, वह सभी जानते हैं। इसलिए लोगों के पास केवल एक ही विकल्प है, वह है भाजपा…अगर मौका मिला तो मैं पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहूंगा…”
#WATCH | Delhi: After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP leader Ravneet Singh Bittu says "…It is a very big thing for me that they (NDA) have chosen me in their cabinet even after losing the elections. Punjab has been given priority this time…I will prepare the ground… pic.twitter.com/5Na9Izbru6
— ANI (@ANI) June 9, 2024
नरेंद्र मोदी के साथ काम मौका पाकर अच्छा लग रहा है: रक्षा खडसे
दिल्ली: 7 एलकेएम में चाय पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद रक्षा खडसे ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि मैंने कई सालों तक बीजेपी कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में देश की सेवा कर पाऊंगी। मोदी जी के साथ काम करने का मौका पाकर अच्छा लग रहा है… उन्होंने हमें बधाई दी और कहा कि हमें देश के लिए मिलकर काम करना है…”
#WATCH | Delhi: After attending the tea meeting at 7 LKM, BJP MP-elect Raksha Khadse says, "It is a matter of pride for me as I have worked as a BJP worker for several years. I hope that I can serve the country in the future. It feels good to get the opportunity to work with… pic.twitter.com/2OO0Oi2cNk
— ANI (@ANI) June 9, 2024
सतीश पूनिया बोले- हमारी सीटें आईएनडीआईए से काफी बेहतर
एएनआई, जयपुर। भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार चलाने का मौका मिला। एनडीए को एक बार फिर बहुमत मिला है। भाजपा को 240 सीटें मिली हैं, यह स्कोर आईएनडीआईए गठबंधन से काफी बेहतर है।