नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 जून 2024

 

कलेक्‍टोरेट में जनसुनवाई आज

नीमच 10 जून 2024 जन समस्‍याओं के निराकरण के लिए प्रति सप्‍ताह मंगलवार को
आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम आज मंगलवार 11 जून 2024 को प्रात:11 बजे से
पुन: प्रारंभ हो रहा है। डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना ने बताया, कि मंगलवार 11 जून
को प्रात:11 बजे से कलेक्‍टोरेट सहित सभी कार्यालयों में जनसुनवाई होगी। कलेक्‍टर कार्यालय
सहित सभी कार्यालयों में जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्‍याओं की सुनवाई की जाकर उनका
निराकरण किया जावेगा।

================

ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम साबित होगा- श्री जैन

नीमच जिले की 20 स्‍व सहायता समूह की दीदीयां ड्रोन प्रशिक्षण के लिए भोपाल रवाना
नीमच 10 जून 2024, स्‍व सहायता समूह की महिलाओं के कौशल उन्‍नयन एवं क्षमतावर्धन के लिए 20
दीदीयों को ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। यह दस दिवसीय प्रशिक्षण महिला
सशक्तिकरण की दिशा में महत्‍वपूर्ण कदम होगा। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को
जिला पंचायत कार्यालय नीमच से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए नीमच जिले के स्‍व सहायता समूह की
20 दीदीयों को भोपाल हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना करते हुए कही।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल, उप संचालक
उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्‍नौजी, जनपद सीईओ श्री राजेंन्‍द्र पालनपुरे व अन्‍य अधिकारी-कर्मचारी
एवं स्‍व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।
कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा कि आज इस युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। दीदीयां
अच्‍छे से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण प्राप्‍त करें और ड्रोन तकनीक में दक्ष होकर, नीमच जिले का नाम
रौशन करें। उन्‍होने कहा कि कृषि‍ कार्य में ड्रोन तकनीक की अपार संभावनाएं है। महिला दीदीयां ड्रोन
तकनीक सीख कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन सकेंगी।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा, कि ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के माध्‍यम से जिला
प्रशासन नीमच व्‍दारा स्‍व सहायता समूह की महिला दीदीयों को आगे बढने का अदभुत अवसर
उपलब्‍ध कराने का प्रयास किया गया है। नीमच पहला जिला है, जहां कि 20 दीदीयों को ड्रोन प्रशिक्षण
प्राप्‍त करने का अवसर मिल रहा है। इससे कृषि कार्य में मेहनत कम लगेगी, समय की बचत होगी,
और रोजगार के अवसर भी बढेंगे। स्‍व सहायता समूह की दीदी चंद्रकला भाटखेडी एवं सुवाखेडा की
विमला प्रजापत ने ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिएचयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए इसे काफी
उपयोगी और लाभदायक बताया। प्रांरभ में पालसोडा की कविता बैरागी, ढोलपुरा की सीता बैरागी, एवं
सुश्री किरण चौहान ने पौधा भेटकर, अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्‍द्र
चौहान ने किया तथा अंत में उप संचालक कृषि‍ श्री बी.एस.अर्गल ने सभी का आभार माना।
उल्‍लेखनीय है, कि जिला प्रशासन नीमच व्‍दारा म.प्र.डे राज्‍य आजीविका मिशन के तहत गठित
नीमच जिले के स्‍व सहायता समूह की 20 महिलाओं को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण के लिए चयनित किया
गया है। इन दीदीयों को कौशल विकास केंद्र बडवई भोपाल में 11 से 20 जून 2024 तक आयोजित ड्रोन
पायलट प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा गया है। प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के उपरांत इन दीदीयों को ड्रोन
क्रय करने के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान सहायता उपलब्‍ध कराई जाएगी। ये दीदीयां ड्रोन का
उपयोग अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए कर अपनी आमदनी बढा सकेगी।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्‍दारा विशेष रूचि लेकर उक्‍त दीदीयों
को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण दिलाने की व्‍यवस्‍था की गई है।

===============

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पौधे वितरित

नीमच 10 जून 2024,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ने जिला
पंचायत कार्यालय नीमच में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जल गंगा सवंर्धन अभियान
के तहत स्‍व सहायता समूह की महिलाओं और पत्रकारगणों को पौधे वितरित किए।

===========

शस्‍त्र लायसेंस निलम्‍बन से बहाल

नीमच 10 जून 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी नीमच द्वारा आयुध अधिनियम-1959
की धारा 17(3) (ख) के तहत सम्‍पूर्ण जिले की सीमा के तहत समस्‍त लायसेंसधारियों के
शस्‍त्र लायसेंस निलंबित करते हुए समस्‍त लायसेंस, दर्ज शस्‍त्र संबंधित थानों में जमा करने
के आदेश जारी किए गए थे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 आम चुनाव सम्‍पन्‍न होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता
भी समाप्‍त हो गई है। अतएवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन अवधि के दौरान
आयुध अधिनियम 1959 की धारा-17 की उपधारा-3(ख) के अंतर्गत सम्‍पूर्ण जिले की सीमा के
अंतर्गत निलंबित किए गए समस्‍त शस्‍त्र लायसेंसधारियों के शस्‍त्र लायसेंस निलंबन से बहाल
कर दिए गए है। इस सम्‍बंध में 10 जून 2024 को आदेश जारी कर दिया गया है।

=========

नाला क्षेत्र के 15 मीटर की परिधि में नगरपालिका  जन सहयोग से  वृक्षारोपण भी करे- श्री पाटीदार
 नीमच। नगर पालिका क्षेत्र में अनेक  नदी एवं नाले हैं लेकिन नदी और नालों पर  गंदगी और अतिक्रमण से उसका अस्तित्व ही समाप्त होने के कगार पर है, ऐसे में नगरपालिका को नदी- नालों के 15 मीटर की परिधि मे जनता के सहयोग से साफ – सफाई के साथ वृक्षारोपण भी करना चाहिए उक्त आशय की मांग करते हुए पूर्व पार्षद महेश पाटीदार ,एडवोकेट ने नगरपालिका को एक आवेदन पत्र दिया है।
पूर्व पार्षद महेश पाटीदार, एडवोकेट ने नगर पालिका नीमच को आवेदन  दिया कि नीमच का बहुत ही बेहतर तरीके से संरक्षण और निर्माण हुआ है नीमच के भीतर ही शिव घाट,किलेश्वर घाट,महादेव घाट ,शंभू व्यायाम शाला घाट, लक्कड़ कुंड, महादेव घाट, धोबी घाट, लालाहरदेव घाट ,शमशान घाट , नीमच सिटी, चौकन्ना बालाजी पुलिया के पास, गुप्ता हॉस्पिटल के आसपास नाले एवं नदी क्षेत्र स्थित है। जिस क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा जनता और जनप्रतिनिधि के सहयोग से साफ – सफाई का अभियान चलाया हुआ है। जो सराहनीय है।
श्री पाटीदार ने बताया कि मध्य प्रदेश भूमि विकास नियम के अनुसार नदी के मामले में 15 मीटर के क्षेत्र में तथा जल निकास एवं जल स्रोत के उच्चतम स्रोत से 9 मीटर की भीतर भी कोई निर्माण नहीं होता है ऐसे में नदी – नाले और घाट क्षेत्र मे भविष्य मे गंदगी और अतिक्रमण न हो इसलिए उपरोक्त क्षेत्र में जनता के सहयोग से वृक्षारोपण किया जाना चाहिए ।
श्री पाटीदार ने बताया कि नदी और नालों के आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण होने से जहां एक और शहर की जनता को बेहतर पर्यावरण और हरीत क्षेत्र मिलेगा वहीं दूसरी ओर नालों और नदियों का अस्तित्व बचा रहेगा तथा तथा मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान और अधिक सार्थक सिद्ध होगा।
====
कृषि विज्ञान केन्‍द्र वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 13 जून को

नीमच 10 जून 2024 कृषि विज्ञान केन्‍द्र नीमच की वैज्ञानिक सलाहकार समितति की बैठक
13 जून 2024 प्रात: 10.30 बजे कृषि विज्ञान केन्‍द्र ,नीमच में आयोजित की गई है। इस
बैठक में कृषि विज्ञान केन्‍द्र की प्रगति एवं भावी कार्य योजना पर विचार–विमर्श किया जाकर
कृषि विज्ञान केन्‍द्र को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु सम्‍भावित तरीकों के बारे में
आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे ।प्रधान वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचोरी ने समिति के सभी सदस्‍यों से
इस बैठक में उपस्‍थित होने का आग्रह किया है।

==========

अतिथि शिक्षक पोर्टल पर 15 जून तक पंजीकरण करवाये

नीमच 10 जून 2024, शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में शासकीय विद्यालयों में रिक्‍त पदों के
विरूद्ध अतिथि शिक्षक के लिए नवीन आवेदकों के पंजीकृत आवेदकों की जानकारी को अद्यतन
करने हेतु विभागीय GFMS पोर्टल पर सुविधा 15 जून 2024 तक उपलब्‍ध है ।
नवीन आवेदक जो शासकीय शालाओं में अतिथि शिक्षक के रूप कार्य करने हेतु इच्‍छुक है
वे लिंक के माघ्‍यम से पंजीकरण कर सकते है। आधार ई-केवायसी ,शैक्षिणिक एवं
व्‍यावसायिक योग्‍यता की जानाकारी , शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 या उसके पश्‍चात उत्‍तीर्ण
की जानकारी अपलोड करने के उपरांत पंजीकरण में दर्ज समस्‍त योग्‍यताओं की मूल
अंकसूची लेकर संकुल प्राचार्य से आवेदन को ऑनलाइन सत्‍यापन उपरांत स्‍कोर कार्ड जनरेट
होगा। पूर्व से पंजीकृत आवेदकों को शैक्षिणिक/व्‍यावसायिक योग्‍यता दर्ज करने के पूर्व
अपनी प्रोफाइल अनलॉक कर नवीन शैक्षिणित एवं व्‍यावसायिक योग्‍यता की जानकारी
अपडेट/संशोधित करना होगी एवं अपडेट/संशोधित जानकारी संकुल प्राचार्य से आनलाइन
सत्‍यापित कराई जाना होगी। विभाग द्धारा उक्‍त कार्य हेतु अंतिम तिथि 15 जून 2024
निर्धारित की गई है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने दी है ।

=====
पल्‍स पोलियों एवं दस्‍तक अभियान सम्‍बंधी जिला स्‍तरीय समन्‍वय बैठक 14 जून को
नीमच 10 जून 2024, भारत शासन स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार मंत्रालय द्धारा पल्‍स पोलियों
अभियान एवं दस्‍तक अभियान 23 से 25 जून 2024 तक आयोजित किया जाना प्रस्‍तावित है ।
प्रथम दिवस 23 जून 2024 को बूथ एवं दिनाक 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष
तक समस्‍त बच्‍चों को पोलियों की खुराक पिलाई जायेगी एवं 25 से 27 अगस्‍त 2024 के
मध्‍य दस्‍तक अभियान भी आयोजित किया जावेगा।
उक्‍त अभियान के सफल क्रियान्‍वयन एवं संचालन हेतु कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की
अध्‍यक्षता में जिला टास्क फोर्स की समन्‍वय बैठक 14 जून 2024 को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टर
सभाकक्ष नीमच में बैठक का आयोजित की जा रही है। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी नीमच ने
टास्‍क फोर्स के सभी सदस्‍यों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}