ताल –शिवशक्ति शर्मा
श्री महावीर जैन विद्या मंदिर ताल गिरिश भाई शाह मुंबई मेनेजिंग ट्रस्टी समस्त महाजन मुंबई,सदस्य भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार दिल्ली एवं चेयरमैन श्री महावीर जैन विद्या मंदिर ताल साल दर साल उन्नति के पथ पर अग्रसर होकर ताल नगर में शिक्षा जगत में एक नाम है।
इस विद्यालय का अध्यापन कार्य श्रेष्ठ होकर छात्र-छात्राएं प्रति वर्ष मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा एवं राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित परीक्षाओं में निरंतर सफलता की सीढ़ियां चढ़ कर ताल नगर का नाम रोशन कर रहा है।
वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा परिणाम भी चोकाने वाले रहे। इसके अंतर्गत इस वर्ष संस्था के प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त सह लेपटॉप प्राप्त करने वाले 13 छात्रों का एवं राज्य शिक्षा केंद्र बोर्ड पेटर्न परीक्षा परिणाम में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कुल 105 छात्र-छात्राओं का चयन होकर विद्यालय द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक आलोट चिंतामणि मालवीय के मुख्य आतिथ्य में एवं राजेश परमार पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, मुकेश परमार अध्यक्ष नगर परिषद ताल,भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि प्राचार्य शा बा उ मा वि विनोद कुमार शर्मा के विशिष्ठ आतिथ्य में एवं रखबचंद विजावत की अध्यक्षता में वृहद स्तर पर छात्र-छात्राओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सिसौदिया परिवार द्वारा विद्यालय के विकास हेतु मांगीलाल सिसौदिया ने सपत्नीक रुपए पांच लाख का चेक संस्था को प्रदान किया तथा समिति के उपाध्यक्ष संजय सिसौदिया का साफा बांध कर व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में क्षेत्र में आने वाली गौशालाओं को भी आर्थिक सहायता हेतु चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य रविकुमार सोनी ने किया एवं आभार संस्था प्रबंधक प्रमोद बाफना ने माना। कार्यक्रम के अंत में मेनेजिंग ट्रस्टी गिरिश भाई शाह मुंबई को निरंतर सहयोग करते रहने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम समापन पश्चात अतिथियों, अभिभावकों,स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं का सामुहिक भोजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।